भक्ति भाव संत दर्शन,प्रवचन के साथ मना शिवधारा महोत्सव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati District: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18,19,20 सितंबर को 1008 स्वामी शिवभजन जी महाराज जी की जयंती महोत्सव “शिवधारा महोत्सव” सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशेष तौर पर श्री शिव महापुराण, श्री रामायण, श्रीमद् भागवत महापुराण, श्री गुरु ग्रंथ साहिब एवं श्री शिवधारा अमृत ग्रंथ साहिब के पाठ पारायण हुए। 18 सितंबर को गुरुदेव भगवानजी का श्राद्ध संपूर्ण श्रीमद् भागवत गीता पाठ, ब्राह्मण पूजन व भोजन, कन्या पूजन व भोजन साथ-साथ में महाप्रसाद से मनाया गया।
उल्लेखित है कि परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोष देव जी महाराज जी के पावन सानिध्य व मार्गदर्शन में यह तीन दिवसीय उत्सव संत दर्शन, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरें, भारत सरकार की चल रही योजनाएं शिविरें, गौशाला, मछलियों, कुत्तों को गुरुदेव भगवान जी के जन्मदिन के उपलक्ष में कुछ ना कुछ खिलाया गया साथ-साथ में अनाज, किराना, सब्जियां, दवाइयां वितरित हुईं। शिवधारा नेत्रालय में निशुल्क मोतियाबिंदु के ऑपरेशन हुए।
इस अवसर पर विशेष तौर पर पधारे बाहर से संत साईं ओमीरामजी (उल्हासनगर), साईं फकीराजी (नागपुर), साईं देवी दासजी(जलगांव), साईं आसान दासजी(जबलपुर), पूज्य जितेंद्र नाथ महाराज जी (अंजनगांव सुरजी), बोथे गुरुजी(मोज़री), पूज्य साईं भरत लाल(सूरत) , पूज्य ज्ञानेश्वर महाराज, साईं राजेश लाल जी कंवर(अमरावती), साईं जशन (पुणे),भाउ रामचंद्र जी,ब्रह्मकुमारी से पूज्य सीता दीदी एवं भजन संध्याकर्ता बालक मंडली गोवर्धन दिलीप उदासी(कटनी), शिवम भगत(निंबेडा राजस्थान), शुभम नथानी(भोपाल), अजय बजाज(भुसावल), लक्की भगतजी(अमरावती) ने अपनी-अपनी सत्संग व वाणी अनमोल वचन दिए।
21 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों में अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉ.श्याम राठी, जनरल फिजिशियन डॉ. विजय बख्तार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. डि.जी. आडवाणी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ।नीरज राघानी, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. स्वप्निल शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश खत्री, शल्य शास्त्र चिकित्सा तज्ञ डॉ. जयश्री इंगोले, उदर रोग विशेषज्ञ डॉ।राम गट्टानी, किडनी व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हितेश गुल्हाने ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। विशेष रूप में मैमोग्राफी टेस्ट जो निजी अस्पतालों में हजारों रुपयों में होता है उसे नि:शुल्क किया गया। साथ-साथ में बीएमडी, मधुमेह जांच,यूरिक एसिड जांच, एचबीएएलसी जांच आदि निशुल्क की गईं जिसका लाभ 400 से अधिक मरीजों ने उठाया।
ये भी पढ़े: Axis Bank Fraud: EOW के कब्जे में बंटी-बबली, बैंक लोन व GS फाइनान्स फ्रॉड मामला
साथ-साथ में मतदान कार्ड योजना शिविर, दुर्घटना योजना शिविर, सुकन्या समृद्धि योजना शिविर, गैस केवाईसी योजना शिविर, आयुष्मान कार्ड योजना शिविर,आधार कार्ड शिविर, आधार कार्ड दुरुस्ती शिविर आयोजित की गई। जिसमें भी 500 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम दौरान सभी संतों एवं डॉक्टरर्स का शॉल श्रीफल व सम्मान चिन्ह से सत्कार किया गया। तीनों दिन अखंड महाप्रसाद वितरण हुआ। शिवधारा परिवार ने सब की सेवा कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अमरावती-बडनेरा के साथ-साथ उल्हासनगर, नागपुर,गोंदिया, वनी, यवतमाल,कारंजा, मूर्तिजापुर, अकोला, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नंदुरबार, दोंडाईचा, सूरत, केशोद, जामनगर, अजमेर, खंडवा, परतवाड़ा,कटनी, भोपाल, निंबाड़ा राजस्थान, रायपुर, उल्हासनगर, अकोट आदि नगरों से भक्तों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।