अमरावती में विरोध प्रदर्शन (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर वकील राकेश किशोर व्दारा जूता फेंक कर हमला करने का प्रयास किया गया था।
इसके विरोध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में अनेक संगठनों व्दारा धरना आंदोलन व ज्ञापन सौंप कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने तथा हमले के पीछे की मानसिकता की जांच करने की मांग की जा रही है।
अमरावती बार एसो व्दारा जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश में एक वकील व्दारा उच्चन्यायाधीश पर न्यायालय में कामकाज के दौरान ऐसी घटना को अंजाम देना यह न्यायपालिका के इतिहास को कलंक लगाने जैसा है। वकील राकेश किशोर पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष एड सुनील देशमुख, सचिव एड अमोल मुरल,उपाध्यक्ष एड।आशीष लांडे, लाइब्रेरी सेक्रेटरी एड। विद्या मानके(काले), एड। उमेश इंगले, एड। शोएब खान सहित संगठन के पूर्व पदाधिकारी व अन्य वकील उपस्थित थे। इस हमले के निषेध में वकीलों ने काले फीते लगाकर अपना विरोध जताया।
डॉ पंजाबराव देशमुख फाउंडेशन की ओर से डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर चौक, अमरावती में एक मौन विरोध सभा आयोजित की गई। सभा में शाहू, फुले, आंबेडकरवादी विचारधारा से जुड़े नागरिकों, सामाजिक संगठनों और जागरूक जनता से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर एकता का परिचय दिया।
ये भी पढ़ें :- अमरावती के VMV कॉलेज में छात्रों का ठिया, ऑनलाइन फीस भुगतान प्रणाली की मांग
अमरावती विधानसभा युवक कांग्रेस की ओर से डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर (इर्विन) चौक में विरोध प्रदर्शन किया गया। आंदोलन में वैभव देशमुख, समीर, सागर कलाने, अनिकेत ढेंगले, नितिन काले, अक्षय साबले, संकेत साहू, शुभम बांबल, सौरभ तायडे, गोविंद ठाकरे सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।