वीएमवी कॉलेज में छात्रों का ठिया आंदोलन (सौजन्य-नवभारत)
VMV College: विदर्भ शासकीय ज्ञान विज्ञान महाविद्यालय (वीएमवी) में छात्रों ने परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने की मांग को लेकर धरना दिया। यह मांग दो साल से लंबित थी और इस साल प्रशासन ने वादा किया था, लेकिन परीक्षा शुरू होने के बाद भी यह व्यवस्था लागू नहीं होने से छात्रों ने नाराजगी व्यक्त की।
सुबह कॉलेज परिसर में 100 से 200 छात्र एकत्रित हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी। इस दौरान एक छात्र अपने मोबाइल फोन पर पूरी घटना रिकॉर्ड कर रहा था, तभी प्रोफेसर ने उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गाडगेनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बंदोबस्त लगाया। पुलिस निरीक्षक अतुल वर ने कहा कि यह मामला कॉलेज प्रबंधन से जुड़ा है। छात्रों द्वारा फीस भुगतान की प्रक्रिया को लेकर गलतफहमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। शाम तक कोई शिकायत नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें – TCS मिहान में घूम रहा तेंदुआ, सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल, डर का माहौल, देखें VIDEO
इस बीच कॉलेज के संचालक प्रो. सतीश मालोदे ने कहा कि छात्रों के लिए फीस भुगतान हेतु क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन आवेदन के साथ ऑनलाइन लिंक प्रदान करने के लिए एक सॉफ्टवेयर सिस्टम लागू करनी होगा। यह प्रक्रिया सरकारी नियमों के अनुसार चल रही है और छात्रों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन फीस भुगतान से भीड़भाड़, भ्रम और समय की बर्बादी से बचा जा सकता है। उनके अनुसार यह मांग दो साल से लंबित है। हालांकि अब परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, फिर भी ऑनलाइन प्रणाली शुरू नहीं है।