अमरावती स्कूल (साेर्स: सोशल मीडिया)
PM SHRI Scheme: अमरावती जिले के जिला परिषद विद्यालयों ने पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायक परिवर्तन किए हैं। पहले जहां टूटी हुई बेंचें टपकती छतें और सीमित संसाधन हुआ करते थे। वहीं आज उज्जवल कक्षाएं स्मार्ट बोर्ड प्रोजेक्टर कंप्यूटर सुविधाएं और विस्तृत विद्यालय परिसर विद्यार्थियों को अनुभव करने मिलते हैं विद्यालय में अब सीबीएसई (CBSE) पाठ्यक्रम भी शुरू हो चुका है, जिससे विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अनुभव प्राप्त हो रहा है।
अमरावती जिले में कुल 1,557 जिला परिषद विद्यालय हैं इनमें से लगभग 300 विद्यालयों को ‘पीएम श्री’ योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षण का अवसर उपलब्ध कराने के लिए विविध उपक्रम लागू किए जा रहे हैं।
विद्यालय की कक्षाओं की दीवारें रंगीन चित्रों विज्ञान प्रकल्पों कला और प्रेरणादायी संदेशों से सुसज्जित हैं ये “बोलती दीवारें” विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करती हैं।
सुसज्ज फर्नीचर और उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करती है। वहीं वाचनालय और विज्ञान प्रयोगशाला विद्यार्थियों की जिज्ञासा और प्रयोगात्मक कौशल को बढ़ावा देते हैं।
विशेष रूप से मेलघाट क्षेत्र के विद्यालयों ने भी इन परिवर्तनों की दिशा में सराहनीय कार्य किया है।कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद वहां के विद्यालय आधुनिक सुविधाओं और नवीन उपक्रमों के माध्यम से ग्रामीण शिक्षा को सशक्त बना रहे हैं।
खेल के मैदान संगीत कक्ष और कला केंद्र विद्यार्थियों के शारीरिक बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देते हैं इसके परिणामस्वरूप विद्यार्थी केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रहते बल्कि आत्मविश्वासी सामाजिक चेतना से युक्त और सृजनशील नागरिक बन रहे हैं।
विद्यालयों की स्वच्छता प्राकृतिक वातावरण और सुरक्षा विद्यार्थियों को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं कला संगीत नाटक और खेलों में सक्रिय भागीदारी से उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- CJI गवई पर हमले में गृह जिले में हो रहा जमकर विरोध, अमरावतीवासी बोले- ये बर्दाश्त नहीं…
इन सर्वांगीण उपक्रमों के माध्यम से जिला परिषद विद्यालय “आदर्श नागरिक निर्माण” का कार्य कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए ये विद्यालय अब केवल शिक्षा का केंद्र नहीं बल्कि भविष्य के नेतृत्व जिम्मेदारी और प्रगति की नींव रखने वाले प्रेरणास्थल बन गए हैं।
अमरावती के जिला परिषद विद्यालय वास्तव में “ज्ञान संस्कार और विकास की शिदोरी देने वाले परिवर्तन के केंद्र” सिद्ध हो रहे हैं और उज्ज्वल भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।