गरबा प्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: परंपरा ग्रुप, अमरावती द्वारा इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक नंदा अंबा गरबा महाकुंभ – सीजन 2 का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें गुजरात प्रांत की झलक सहित पारंपरिक गीतों का समावेश किया जा रहा है। गरबा महोत्सव में सहभागियों के लिए निशुल्क गरबा कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था भी की जा रही है। इस संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं भूमिपूजन समारोह के दौरान आयोजक टीम ने जानकारी प्रस्तुत की।
जानकारी देते हुए बताया गया कि 10 दिवसीय गरबा उत्सव में हर दिन के लिए विशेष ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। भामकर क्रिकेट ग्राउंड, शंकर नगर रोड, में होने वाले इस आयोजन में मुख्य आकर्षण के रुप में संस्कृति-सम्मत गरबा का समावेश है, जिसमें अश्लील गीतों या DJ गरबा की अनुमति नहीं होगी। लाईव सिंगर द्वारा गरबा प्रस्तुत किया जाएगा। यह सभी आयु वर्ग के लिए खुला रहेगा।
निशुल्क कोचिंग क्लासेस बुधवार 17 सितम्बर से रविवार 21 सितम्बर तक दोपहर 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी। गरबा की मूलभूत स्टेप्स, तालमेल और परफॉर्मेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। गरबा में गुजरात की झलक अमरावती में लाने हेतु गुजरात स्थित अहमदाबाद के विशाल पथिक एवं उनकी 14 सदस्यीय टीम (गायक, वादक, संगीतकार) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
परिसर में 20 बाउंसर (महिला एवं पुरुष), 20 सिक्योरिटी गार्ड्स, व CCTV निगरानी एवं फर्स्ट एड सुविधा रखी जाएगी। साथ ही नाश्ता आदि की सुविधा के लिए स्टाल लगाए जा रहे हैं। नाममात्र प्रवेश फीस में एंट्री दी जा रही है। स्वागत समिति अध्यक्ष चंद्रकुमार उर्फ लप्पी भैया जाजोदिया रहेंगे। आयोजन के दौरान कई तरह की प्रतियोगिता व पुरस्कार भी वितरण किए जाएगें।
ये भी पढ़ें:- PM Modi की माता पर टिप्पणी के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा का आक्रोश
प्रेसवार्ता में सुनील राणा, अनुपमा सुनील राणा,निशा नरेंद्र भारानी,श्वेता विनय तन्ना,मयुरी दिनेश सेठिया, रिया राजेश नानवाणी, पूजा नितीन बोरेकर, नीतू अंकुश गोयंका, पलक पियुष गोयंका, पिंकी मनोज चांदवानी, वर्षा अश्विन लुला, रेणू सुरेश खत्री,सिमरन राहुल बजाज, ममता सुधीर दादलानी, सुरेश खत्री, किशोर पीवाल,दिनेश अग्रवाल,प्रवीण सावले, विनय तन्ना,दिनेश सेठिया, मनोज चांदवानी, अंकुश गोयंका, तुषार बख्क्तार,राहुल बजाज, महेंद्र तुंदलायत, महेश मुलचंदानी, वैभव बजाज, वेद सेतिया,अजय डोंगरे, अजय बोबडे, अनिकेत शेकोकार, रिंकू वोरा आदि उपस्थित थे।