नागपुर जा रहे कलाकारों से लूट, युवती से छेड़छाड़ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: नागपुर के कलाकारों के साथ लूट की वारदात उस समय हुई, जब वे अकोला में कार्यक्रम समाप्त कर कार से घर लौट रहे थे। नांदगांवपेठ थाना क्षेत्र के मणिरत्न रिसोर्ट के आगे, पेट्रोल पंप के समीप तीन अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने सोने की अंगूठी, लैपटॉप और पाँच से छह हजार रुपये नकद लूट लिए। घटना के दौरान महिला कलाकार से बदसलूकी की गई।
शिकायत दर्ज होने के बाद नांदगांवपेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार, वे लोग कार से अकोला से नागपुर की ओर जा रहे थे। नागपुर रोड पर अमरावती बायपास पार करने के बाद, मणिरत्न-सिटीलैंड के पहले स्थित पेट्रोल पंप के पास वे वाशरूम के लिए रुके। इसके बाद उन्होंने गाड़ी में ही कुछ देर आराम करने का निर्णय लिया।
रात लगभग 3.30 से 4 बजे के बीच तीन अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे। उन्होंने पहले कार का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की। असफल होने पर, उन्होंने कार का पिछला शीशा तोड़ दिया। शोर सुनकर शिकायतकर्ता युवक और युवती बाहर निकले, तो लुटेरों ने चाकू दिखाकर उन्हें धमकाया और सोने की अंगूठियां, लैपटॉप तथा पाँच से छह हजार रुपये नकद छीन लिए। इस दौरान आरोपियों ने युवती से छेड़छाड़ की।
ये भी पढ़े: किसान आत्महत्या पर बयान को लेकर HC ने बच्चू कडू को लगाई फटकार, ‘किसान विरोधी नहीं है कोर्ट’
युवती के चिल्लाने के बावजूद कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। लूटपाट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नांदगांवपेठ पुलिस दल मौके पर पहुँचा और पंचनामा कर जांच शुरू की। पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश के लिए सरगर्मी से प्रयास शुरू कर दिए हैं।