अमरावती क्राइम न्यूज
Amravati News: अमरावती जिले के गाडगेनगर थाना क्षेत्र के शोभानगर में 7 अक्टूबर की सुबह चाकू से किए गए हमले में दूध विक्रेता आकाश नारायण कदम (30, रविभूषण कॉलोनी, पाठ्यपुस्तक महामंडल, परिसर अमरावती) गंभीर रूप से घायल हुआ था। उपचार के दौरान गुरुवार को निजी अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
गाडगेनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सुजल अशोक निखरे (18, लक्ष्मी नगर, अमरावती) को गिरफ्तार किया। जबकि 2 नाबालिग को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया है।
आकाश दूध बेचने का व्यवसाय करता था। मंगलवार की सुबह आकाश दूध बांटकर शोभानगर होते हुए घर जा रहा था। शोभानगर में रास्ते में एक दोपहिया वाहन सवार खड़ा था। आकाश ने उसे हटने को कहा। इस पर उसने गाली-गलौज की। फोन कर दो अन्य लोगों को उसने बुलाया था।
यह भी पढ़ें – सीएम के देखकर लौटते ही मासूम की गई जान, बच्चों की मौतों पर CM मोहन यादव ने पल्ला झाड़ा
उन दोनों ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। नागरिकों ने हमले में गंभीर रूप से घायल आकाश को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाडगेनगर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उसका बयान दर्ज किया।
इस मामले में पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। इस बीच गुरुवार को आकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या के अपराध की धारा बढ़ाई और आरोपी सुजल निखारे को गिरफ्तार किया। साथ ही दो नाबालिग को भी कब्जे में लिया गया है।