अमरावती क्राइम न्यूज
Amravati Suicide News: अमरावती के चांदूर रेलवे थाना क्षेत्र निवासी युवक ने एलआईसी एजेंट द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी की शिकायत पर चांदूर रेलवे पुलिस ने आरोपी रोशन कापसे (31, चांदूर रेलवे) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी रोशन कापसे एलआईसी एजेंट है।
रोशन ने महिला व उसकी बेटी की वर्ष 2022 में फिक्स एलआईसी निकाली थी। इसके 5-6 माह बाद अजय (काल्पनिक नाम) व उसकी पत्नी की ज्वाइंट एलआईसी निकाली। तब से आरोपी महिला के घर आना और संपर्क करना शुरू किया। महिला से मिलकर उसे परेशान करता था। महिला ने मनाही करने पर भी वह परेशान करने लगा था। अजय ने संदेह होने पर पत्नी को उससे संपर्क न रखने की बात कहीं।
इसके बाद अजय संदेह होने पर मोबाइल चेक करता था। आरोपी रोशन यह अजय से मिलकर फिक्स के रूपए सिर्फ तेरी लड़की को मिलेंगे और तेरा घर भी तेरा नहीं रहेगा, कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इससे अजय शराब का आदी हो गया था। पिछले 15 दिन से परेशान रहता था। आरोपी रोशन कापसे के मानसिक प्रताड़ित करने से आखिरकार अजय ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रोशन कापसे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – अप्पर वर्धा बांध के 7 गेट खोले, टूरिस्टों की लगी भीड़, नदी किनारे बसे गांवों में जारी किया अलर्ट
अमरावती के शिरजगांव कसबा थाने में 16 वर्षीय नाबालिग से शादी कर उसे गर्भवती बनाने के मामले में पति पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मामले की शिकायत कारंजा बहिरम के सरपंच ने दी है। कारंजा बहिरम के सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र व ग्राम पंचायत कार्यालय में कम आयु की गर्भवती माता व बाल विवाह होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। ग्राम विकास अधिकारी, आशावर्कर व शिकायतकर्ता सरपंच पीड़िता के घर 20 अगस्त को गई थी। लेकिन पीड़िता व आरोपी बाहरगांव जाने से वह नहीं मिल पाए।
इसके बाद पीड़िता व आरोपी घर पर रहने की जानकारी सरपंच को मिली। सरपंच, ग्रामविकास अधिकारी व आशासेविका ने मालूर जाकर पीड़िता से मुलाकात की। पूछताछ करने पर उसने बताया कि हमारी शादी 8 से 9 माह पूर्व हुई है। वह छह माह की गर्भवती हुई। सरपंच की शिकायत पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।