कार्रवाई: बिल वसूली के लिए महावितरण हुआ सख्त (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola Bill Recovery: बिजली बिल वसूली को लेकर महावितरण ने सख्त रुख अपनाते हुए बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है। अकोला, बुलढाना और वाशिम जिलों में बिजली बिल बकाया राशि 630 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। महावितरण का कहना है कि यदि उपभोक्ता चालू बिल के साथ बकाया राशि का भुगतान नहीं करते, तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
महावितरण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लघु दबाव वर्ग के घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, पथदीप, सार्वजनिक जलापूर्ति एवं अन्य श्रेणियों के कुल 5,05,822 उपभोक्ताओं पर 630 करोड़ 49 लाख रुपये का बिल बकाया है। इनमें
मुख्य अभियंता राजेश नाईक के नेतृत्व में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारी व तकनीकी कर्मचारी उपभोक्ताओं से सीधे संपर्क कर बिल वसूल रहे हैं। कई उपभोक्ता तुरंत भुगतान कर सहयोग कर रहे हैं, जबकि भुगतान न करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कनेक्शन कटने के बाद यदि कोई अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महावितरण ने अपील की है कि उपभोक्ता अपना चालू और बकाया बिल समय पर भरें।
ये भी पढ़े: नगर परिषद चुनाव में डबल मतदान रोकना प्रशासन के लिए चुनौती, अकोला में 1946 दोहरे वोटर
समय पर ऑनलाइन बिल भुगतान करने पर 0.25% की छूट भी प्रदान की जाती है।