
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Smart Intelligent Village: ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को गति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने ‘स्मार्ट व इंटेलिजेंट विलेज’ प्रकल्प लागू करने का निर्णय लिया है। इस महत्त्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत अमरावती जिले के 23 गांवों का चयन किया गया है।
चयनित गांवों में आधुनिक तकनीक, डिजिटल सुविधाएं और स्मार्ट सेवाएं चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी। इन सेवाओं के संचालन एवं तकनीकी सहायता के लिए महाराष्ट्र सूचना तकनीकी ज्ञान महामंडल भारतनेट फेज-2 नेटवर्क के रखरखाव सहित आवश्यक तांत्रिक मदद उपलब्ध कराएगा।
इस परियोजना के कारण अमरावती जिले के चयनित 23 गांव तकनीकी रूप से मजबूत, सुरक्षित, सक्षम और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाएंगे। प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि ग्रामीण विकास में यह योजना एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगी। प्रकल्प की संपूर्ण निगरानी के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जिलास्तरीय पर्यवेक्षण समिति कार्यरत रहेगी।
अमरावती जिले के जिन 23 गांवों को इस योजना में स्थान मिला है उनमें- चांदूर बाजार तहसील के बोराला, आसेगांव, बेलोरा, टाकरखेड़ा पूर्णा, चिंचोली काले, तलणी पूर्णा, वडूरा, धानोरा, खरवाडी, सर्फाबाद, खराला, फुबगाव, जवला शहापुर, राजुरा, जैनपूर, बेसखेडा, तलवेल, शिरजगाव बंड, रसुल्लापुर, हैदतपूर, कृष्णापुर, विरूल पूर्णा सहित अमरावती तहसील में आने वाले शिराला का समावेश है।
यह भी पढ़ें- किसानों की कर्जमाफी पर सस्पेंस बरकरार! CM फडणवीस ने दोहराया वादा, कृषि मंत्री ने बताया ‘मुहूर्त’
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक चयनित गांव में स्वतंत्र समिति गठित की जाएगी। यह समिति प्रकल्प का संचालन एवं निगरानी करेगी, ग्रामस्थों का सहभाग सुनिश्चित करेगी। उपलब्ध डिजिटल सेवाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना के चलते इन 23 गांवों के विकास को नई दिशा मिल सकती है।






