
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Elections Nomination Withdrawal: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में नामांकन वापिस आज अंतिम दिन है। ऐसे में सभी की निकाहें इस पर टिकी हुई है। आज दोपहर 3 बजे चुनाव के लिए मैदान में कितने डटे और कितने हटे का चित्र स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद सही मायने में निर्दलीय से लेकर चुनावी पार्टी आगे की रणनीति तैयार कर प्रचार शुरू करेंगी।
शुक्रवार, 21 नवंबर को भले ही नामांकन वापसी हो जाएगी। लेकिन इसके बाद भी साइड इफेक्ट दिखाई देंगे। चुनाव चिन्हों का आवंटन 26 नवंबर को होने जा रहा है। चुनाव चिन्ह के लिहाज से राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार तो निश्चितं हो जाएंगे लेकिन निर्दलीयों के लिए सिरदर्द बरकरार रहेगा। 26 नवंबर को निर्दलीयों के चुनाव चिन्ह 3 बजे वितरित होने के बाद स्थिती पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 10 नगर पालिका तथा 2 नगर पंचायत चुनाव होने है। गुरुवार को अध्यक्ष पद के 6 और सदस्य के 22 सहित कुल 28 नामांकन वापिस लिए गए जिससे गुरुवार तक चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए 100 और सदस्य पद के लिए 1489 उम्मीदवार डटे हुए थे।
गुरुवार को नगराध्यक्ष तथा सदस्यों को मिलाकर कुल 28 ने अपने नामांकन वापस लिए। जिसमें अंजनगाव सुर्जी में अध्यक्ष के 1, मोर्शी में 3, नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में 2 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिया।
यह भी पढ़ें:- 30 सेकंड में मौत! घर जाने को निकले थे शमशान पहुंच गए, CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा
इसी तरह सदस्य पद के उम्मीदवारों में चांदूर बाजार, दर्यापुर में 1-1, धामणगांव रेलवे, वरुड में 2-2, अंजनगांवसुर्जी में 4, अचलपुर में 5, मोर्शी में 3 और चिखलदरा में 4 ऐसे कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिए है। गुरुवार तक जिले में अध्यक्ष के लिए 100 जबकि सदस्य के लिए 1489 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए थे।
बुधवार 19 नवंबर को 7 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिए। अचलपुर में नगराध्यक्ष के 2, मोर्शी में सदस्य के 3, दर्यापुर व अचलपुर में 1-1 सहित कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिए। नगराध्यक्ष पद के लिए 127 व सदस्य पद के लिए 1821 नामांकन प्राप्त हुए थे। मंगलवार को हुई छंटनी प्रक्रिया में 314 नामांकन अवैध पाए गए थे।






