
अमरावती पुलिस कमिश्नर राकेश ओला (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Police Commissioner Rakesh Ola Warning: अमरावती जिले में आगामी महानगरपालिका (मनपा) चुनावों के मद्देनजर शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस आयुक्त (सीपी) राकेश ओला ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या दबाव की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर की शांति भंग करने की कोशिश करने वाले अपराधियों पर पुलिस सख्त शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है।
पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने या धमकाने वालों के खिलाफ बिना किसी रियायत के कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुराने और सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर उन्हें समन भेजने, आर्म्स एक्ट और नारकोटिक्स से जुड़े मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का लक्ष्य है कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने वाले तत्वों को पहले ही सलाखों के पीछे पहुँचाया जाए।
शहर में हाल ही में हुए अतुल पुरी, मिलिंद लाड और आशा तायडे हत्याकांड ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। इन मामलों में ‘सुपारी किलिंग’ की आशंका को देखते हुए सीपी ओला ने गहन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन हत्याओं के पीछे शामिल मास्टरमाइंड और सुपारी लेने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन फाइलों को दोबारा खोलकर हर कड़ी की बारीकी से जांच करें।
बाहरी तत्वों के शहर में प्रवेश को रोकने के लिए अमरावती के सभी बॉर्डर पॉइंट्स पर सघन जांच शुरू की जाएगी। इसके लिए जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। अवैध शराब, नकदी और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए नाकाबंदी को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- माणिकराव कोकाटे ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, किसी भी वक्त गिरफ्तारी संभव! नासिक पुलिस मुंबई रवाना
पुलिस आयुक्त (सीपी) राकेश ओला ने कहा कि पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले सभी 10 थाना प्रभारियों की जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में चुनावी सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएंगे। शहर में शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।






