हादसे के बाद केमिकल टैंकर में लगी आग
Amravati Accident: मध्यप्रदेश से अकोला केमिकल लेकर जा रहा एक टैंकर मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे माहुली जहांगीर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद टैंकर में आग भड़क उठी और कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग से कुछ समय के लिए माहुली जहांगीर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पा लिया। पुलिस और दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से अकोला की ओर केमिकल लेकर जा रहा टैंकर सड़क का काम चलने के कारण असंतुलित हो गया और पलट गया। पलटते ही उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। टैंकर में केमिकल भरा होने से आग बढ़ने की आशंका थी, जिसके चलते क्षेत्र में भय का माहौल बन गया।
आग लगते ही मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति को संभालते हुए माहुली जहांगीर थाने के पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कडू ने एमआईडीसी मार्ग से ट्रैफिक डायवर्ट कराया, जिससे हाईवे पर जाम काफी हद तक कम हुआ और कुछ ही देर में यातायात बहाल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। जलते हुए टैंकर को देखने के लिए भीड़ लगातार बढ़ रही थी, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित दूरी पर रखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़े: बिजली बिल नहीं भरा तो कटेंगे कनेक्शन, अमरावती में 298 करोड़ का बकाया, महावितरण ने दी सख्त चेतावनी
माहुली जहांगीर के पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कडू ने कहा कि “जैसे ही हमें टैंकर में आग लगने की जानकारी मिली, हम तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। धुएं और आग की तेज लपटों के कारण स्थिति बेहद खतरनाक थी। इसलिए हमने तुरंत एमआईडीसी मार्ग से ट्रैफिक डायवर्ट किया और हाईवे पर जाम को नियंत्रित किया। नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता थी, इसलिए घटनास्थल पर जमा भीड़ को हटाया गया और परिसर को पूरी तरह सुरक्षित किया गया।”