निर्मला गावित का भीषण हादसा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik News: पूर्व विधायक निर्मला गावित कल शाम हुए एक भयानक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। वर्तमान में उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है और नासिक के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में उनका उपचार जारी है। अपने नाती को टहलाने के लिए बाहर निकलीं निर्मला गावित को पीछे से तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा दिल दहला देने वाला है। घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हर तरफ खलबली मच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्मला गावित अपने नाती के साथ सड़क के किनारे टहल रही थीं। उसी दौरान तेज गति से आती एक चारपहिया वाहन ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर बुरी तरह गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और एंबुलेंस की सहायता से नासिक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
शिवसेना शिंदे गुट की पूर्व विधायक निर्मला गावित को घर के बाहर रौंदकर भागी कार, ICU में भर्तीpic.twitter.com/zEYJ8tkScn — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) November 25, 2025
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, निर्मला गावित के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
इसी बीच हादसे का वीडियो सामने आने के बाद वाहन चालक की लापरवाही पर नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की पहचान करने का काम जारी है।
ये भी पढ़े: जब तक देवाभाऊ है तब तक…लाडकी बहिन योजना को लेकर CM फडणवीस ने अकोला में दिया बड़ा बयान
निर्मला गावित के एक्सीडेंट के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ड्राइवर अभी तक फरार है। नासिक पुलिस, जिसे कानून का गढ़ कहा जाता है, क्या कर रही है, गावित की बेटी नयना गावित ने पूछा है। पुलिस से मांग की गई है कि वह जांच करे कि निर्मला गावित का एक्सीडेंट हुआ था या हिट-एंड-रन। सोमवार शाम को निर्मला गावित को एक फोर-व्हीलर ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वह कुछ फीट दूर जा गिरी थीं। निर्मला गावित अपने पोते को घुमाने के लिए निकली थीं, तभी यह एक्सीडेंट हुआ, किस्मत से पोते को कोई चोट नहीं आई।