
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Electricity Bill Recovery: बिजली बिलों की बकाया वसूली को गति देने के लिए महावितरण ने अमरावती जिले में सख्त अभियान शुरू कर दिया है। जिले के 2 लाख 63 हजार से अधिक ग्राहकों पर कुल 298 करोड़ रुपये बकाया है। महावितरण ने उपभोक्ता अपना शुरु बिल तथा बकाया राशि तुरंत जमा करें, अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काटे जाएंगी, ऐसी सूचना की है।
अमरावती जिले के घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, स्ट्रीटलाइट, सार्वजनिक जलापूर्ति, सार्वजनिक सेवा व अन्य वर्गों में कुल 2 लाख 63 हजार 413 ग्राहकों पर बकाया है। जिसमें घरेलू ग्राहक 2 हजार 34 हजार 131 है। इन पर 55 करोड 87 लाख का बकाया है।
इसी तरह 16 हजार 556 व्यवसायिक ग्राहकों पर 9 करोड 11 लाख रुपए, 2 हजार 865 ग्राहकों पर 17 करोड़ रुपए, 3 हजार पथदिवे/स्ट्रीटलाइट के 123.83 करोड़ रुपए, 2 हजार 226 सार्वजनिक जलापूर्ति पर 86 करोड 79 लाख रुपए व 4 हजार 624 सार्वजनिक सेवा व अन्य पर 6 करोड रूपए करोड़ रुपए बकाया है।
यह भी पढ़ें:- ‘आज अशोक सिंघल को शांति मिल रही होगी’, राम मंदिर ध्वजारोहण के बाद बोले RSS चीफ मोहन भागवत
मुख्य अभियंता अशोक सालुंके के मार्गदर्शन में अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, उपविभागीय अधिकारी, शाखा अभियंता और तकनीकी कर्मचारी प्रत्यक्ष उपभोक्ताओं के यहां जाकर वसूली कर रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने बिल भरकर सहकार्य किया है, परंतु जो लोग भुगतान नहीं कर रहे हैं उनका बिजली कनेक्शन सीधे काटा जा रहा है।
बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद भी अगर कोई उपभोक्ता गैरकानूनी तरीके से बिजली का उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महावितरण ने डिस्कनेक्शन और रिकनेक्शन की झंझट को टालने का आह्वान किया है।






