नामांकन दाखिल करती भाजपा प्रत्याशी (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur Nagar Parisha Election: चंद्रपुर जिले की तकरीबन सभीं नगर परिषदों के चुनाव में महायुति और महाविकास आघाड़ी में बगावत के सुर फूटने लगे है। नगराध्यक्षों तथा सदस्यों के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।
चंद्रपुर जिले में सभी नगरपालिका क्षेत्रों में महायुति और महाआघाड़ी के सहयोगी दलों भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), शिवसेना (शिंदे), राकांपा (एपी) और राकांपा (एसपी) ने नगराध्यक्ष पद के लिए एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं।
कुल मिलाकर जिले में फिलहाल नगरपालिकाओं के चुनाव में महायुति और महाआघाड़ी के बिखराव की तस्वीर सामने आ रही है। इस चुनाव में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है, अतः सबकी निगाहें अब नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख पर लगी है, उसके बाद ही जिले में महायुति और महाविकास आघाडी में बिखराव की अंतिम स्थिति स्पष्ट होगी।
चंद्रपुर जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका बल्लारपुर से भाजपा की रेणुका दुधे ने नगराध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस से अलका अनिल वाढई, शिवसेना (उबाठा) की ओर से चैताली दीपक मूलचंदानी, वंचित आघाडी की ओर से वंदना पंचशील तामगडगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एसपी) की ओर से पूजा अमर रहिकवार आदि के साथ निर्दलीय के तौर पर सुनील कुलदीवार ने अपना नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि, कांग्रेस की उम्मीदवारी की मांग कर रही चैताली मूलचंदानी ने ठाकरे सेना से अपना नामांकन दाखिल किया है।
मूल नगर परिषद चुनाव हेतु नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा से डॉ. किरण कपगते, कांग्रेस से एकता समर्थ, बसपा से चैताली मद्दीवार और शिवसेना शिंदे से भारती राखुंडे ने अपने नामांकन दाखिल किये है।
वरोरा नगर परिषद के लिए भाजपा से माया रमेश राजुरकर, कांग्रेस से अर्चना ठाकरे, शिंदे शिवसेना की ओर से ज्योति नितिन मत्ते, शिवसेना ठाकरे की ओर से सोनम नाशिककर, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एपी) की ओर से रंजना पारशिवे, मनीषा नेरकर, तथा निर्दलीयों के तौर पर विभा आगलावे और वसुधा वरघने ने नामांकन दाखिल किए।
भद्रावती नगर परिषद में भाजपा से अनिल धानोरकर, कांग्रेस-वंचित-राष्ट्रवादी कांग्रेस (एसपी) की ओर से सुनील नामोजवार, शिवसेना ठाकरे की ओर से नरेंद्र पडाल, शिवसेना शिंदे की ओर से प्रफुल्ल चटकी, बसपा की ओर से उमेश काकड़े, आम आदमी पार्टी की ओर से डॉ. विशाल शिंदे ने नगराध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर, शिंदे ने शरद पवार से मिलाया हाथ! भाजपा-अजित पवार से होगा मुकाबला
गड़चांदूर नगर पालिका में भाजपा की ओर से अरुण डोहे, कांग्रेस से सचिन भोयर, तीसरी आघाडी की ओर से नीलेश ताजने, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एपी) की ओर से शरद जोगी, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एसपी) की ओर से अरुण निमजे और बतौर निर्दलीय राहुल उमरे, रफीक शेख ने नगराध्यक्ष पद के लिए अपना आवेदन दाखिल किया है।
राजूरा नगर पालिका में,नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से राधेश्याम अडानिया, कांग्रेस की ओर से अरुण धोटे, शेतकरी संगठन की ओर से राजेंद्र डोहे, शिवसेना (शिंदे) की ओर से आदित्य भाके, राष्ट्रवादी (एपी) की ओर से विनायक देशमुख तथा निर्दलीय के तौर पर बाबाराव देशमुख ने अपने आवेदन दाखिल किए हैं।
चिमूर नगर पालिका में भाजपा की ओर से गीता बाबा लिंगायत और दर्शना नितिन कटारे ने, कांग्रेस की ओर से सारिका नंदेश्वर, वंचित आघाडी की ओर से सूरज हरिदास अंबाडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एपी) की ओर से वनिता जगन रंगारी ने नगराध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है।
नागभीड़ नगर परिषद के लिए नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा की ओर से प्रोफेसर लोमेश दुधे, कांग्रेस की ओर से स्मिता खापर्डे, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एपी) की ओर से आत्माराम खोबरागड़े, वंचित आघाडी की ओर से चंदन कोसे, प्रहार संगठन की ओर से ऋषभ खापर्डे, निर्दलीय के तौर पर रोमी कटारे, डॉ. अनमोल शेंडे, सुनील मेश्राम ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है।
घुग्घुस नगर पालिका में, कांग्रेस की ओर से दीप्ति सोनटक्के, भाजपा की ओर से शारदा दुर्गम, शिवसेना (ठाकरे) की ओर से शोभा ठाकरे और बसपा की ओर से आरती पाटिल ने नगराध्यक्ष हेतु अपने नामांकन दाखिल किए है।
ब्रम्हपुरी नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस की ओर से योगेश मिसार, भाजपा की ओर से प्रो। सुयोग बालबुधे, शिवसेना ठाकरे की ओर से मिलिंद भानारे, बसपा की ओर से निहाल ढोरे ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
जिले में नगर पंचायत के लिए हो रहे एकमात्र नगर पंचायत भिसी में नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा की ओर से अतुल पारवे, कांग्रेस की ओर से आकाश पाटिल, वंचित आघाडी की ओर से सिद्धार्थ चाहंदे तथा निर्दलीय के तौर पर मनोज डोंगरे, विक्की कटारे, विक्की मून ने अपना नामांकन दाखिल किया है।