
भगवान झूलेलाल साईं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati Irwin Chowk protest:सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल साईं के संदर्भ में छत्तीसगढ़ निवासी अमित बघेल द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने से सिंधी समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया है। बघेल ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिंधी समाज को ‘पाकिस्तानी सिंधी’ कहकर समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इसी के विरोध में सकल सिंधी समाज ने बुधवार को इर्विन चौक पर प्रदर्शन कर अपनी तीव्र भावनाएं व्यक्त कीं। समाज के संत-महंतों और पूज्य पंचायत के पदाधिकारियों ने कहा कि भगवान झूलेलाल साईं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, अमित बघेल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि रायपुर निवासी अमित बघेल ने अपने वायरल वीडियो में भगवान झूलेलाल साईं और भगवान अग्रसेन का अपमानजनक भाषा में उल्लेख किया है। साथ ही सिंधी समाज को पाकिस्तानी बताते हुए समाज में द्वेष और वैमनस्य फैलाने का षड्यंत्र रचा है। यह कृत्य समाज की धार्मिक भावनाओं को गहराई से आहत करने वाला है।
ज्ञापन में मांग की गई कि बघेल के खिलाफ शीघ्रातिशीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार कर समाज में फैल रही अशांति को रोका जाए।
इस अवसर पर पूज्य संत साईं राजेशलाल कंवर, शिवधारा आश्रम के पूज्य संत डॉ. संतोष महाराज, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प के अध्यक्ष डॉ. इन्द्रलाल गेमनानी, पूज्य पंचायत कंवर नगर अध्यक्ष संतोष सबलानी, अनूप नगर अध्यक्ष इन्द्रलाल पुरसवानी, चंदूमल बिल्दानी, बडनेरा अध्यक्ष किशनचंद कोटवानी, नंदलाल खत्री, दस्तूर नगर अध्यक्ष सुनील मेहता, साईं झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष बंटी पारवानी, नानक रोटी उपाध्यक्ष राजकुमार दुर्गाई सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: मनपा चुनाव: अब 22 नवंबर तक दे सकेंगे आपत्तियां, चुनाव आयोग ने बढ़ाई समयसीमा
सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, जो समाज में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं। प्रशासन से मांग की गई कि अमित बघेल को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
इस दौरान जगदीश छतवानी, पूज्य पंचायत सचिव मोहनलाल आहूजा, घनश्याम पिंजानी, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम बजाज, पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, विनोदभाई तोमट (गुरुसाहेब), संतोष नथानी, सुदर्शन मथानी, भाई गणेश उदासी, राजा नानवानी, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, घनश्याम गंगवानी, हरीशकुमार बालाजी, मोहनलाल मंधानी, विजय नादेव, जितेंद्र फेरवानी, श्रीचंद सबलानी, आशीष हरवानी, राजेशभाई शादी, ओमप्रकाश पुन्शी, राजकुमार नानवानी, सतीश हरवानी, लोधाराम खत्री, गोपाल गोदेचा, सुनील कुकरेजा, राजेश जिवतानी, जितेंद्र जिवतानी, प्रीतम गोदेचा, संजय खियानी समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।






