
संतरे का बाग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Orange Thief Gang Busted: अमरावती के शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई है। चोरों ने 6 किसानों के खेत से लाखों रुपए का संतरा चुरा ले गए थे। किसानों ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर जल्द चोरों पर कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कुछ ही घंटे में किसानों को निशाना बनाने वाले चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे कड़ी पूछताछ की जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम देउरवाड़ा में एक ही रात में 6 किसानों के संतरा बाग में से 130 कैरेट संतरा 1 लाख 4 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। अगले दिन सुबह जब किसान श्याम प्रल्हादराव कालबांडे अपने खेत में पहुंचे तो देखा कि खेत से संतरे चोरी हो गए।
किसान ने जब पास पड़ोस में पूछताछ की तो पता चला कि उनके अलावा अन्य किसानों के खेत से भी संतरा की चोरी को अंजाम दिया गया। इसके बाद सभी किसानों ने शिरजगांव कसबा थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस ने तत्काल एक्शन मोड में आकर कुछ ही घंटे में चोरी का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों में प्रफुल केशवराव घायर, अक्षय उत्तमराव बोरवार (देऊरवाडा) का समावेश है।
यह भी पढ़ें:- उद्धव-राज मिलकर करेंगे बालासाहेब का सपना साकार! जानिए कार्टूनिस्ट से हिंदूहृदय सम्राट तक का सफर
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां 3 दिन का पीसीआर मिला है। पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। जिससे अब अन्य चोरी के मामले उजागर हो सकते हैं और आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है।
शिरजगांव कसबा के थानेदार महेंद्र गवई ने बताया कि बढ़ती चोरी के मामलों को लेकर पुलिस एक्शन मूड में है। चोरी की वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। जिसमें और भी चोरी के वारदातें और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।






