
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Amravati-Mumbai flight schedule for January: पश्चिम विदर्भ के व्यापार और उद्योग जगत के लिए लाइफलाइन माना जाने वाला बेलोरा विमानतल इन दिनों अपनी अनियमित सेवाओं के कारण चर्चा में है। भारी कोहरे और खराब मौसम की वजह से अमरावती-मुंबई-अमरावती विमान सेवा को फिलहाल सीमित कर दिया गया है। एलायंस एयर (Alliance Air) द्वारा संचालित इस सेवा में आए दिन होने वाले बदलावों और तालमेल की कमी के कारण यात्रियों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी देखी जा रही है।
दिसंबर माह की शुरुआत से ही घने कोहरे और कम दृश्यता (Visibility) के कारण अमरावती की विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसी वजह से 1 से 15 दिसंबर के बीच उड़ानें पूरी तरह बंद रखी गई थीं। अब सेवा दोबारा शुरू तो हुई है, लेकिन सप्ताह में केवल दो दिन यानी सोमवार और शुक्रवार को ही उपलब्ध रहेगी।
नया समय इस प्रकार होगा:-
मुंबई से आगमन: विमान दोपहर 1:50 बजे अमरावती पहुंचेगा।
अमरावती से प्रस्थान: विमान दोपहर 2:15 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगा।
यात्रियों के लिए राहत की खबर यह है कि एलायंस एयर ने 2 जनवरी से अपनी सेवाओं को पूर्ववत करने की घोषणा की है। एयरलाइन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, जनवरी से विमान सेवा सप्ताह में चार दिन— सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी। इसके साथ ही समय में भी बदलाव किया जाएगा और विमान सुबह 9:15 बजे उड़ान भरेगा, जिससे यात्रियों को दिनभर के कार्यों के लिए मुंबई में पर्याप्त समय मिल सके। जनवरी माह के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
बेलोरा विमानतल पर सुविधाओं और अधिकारियों के बीच समन्वय के अभाव ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने इस सेवा की शुरुआत बड़े पैमाने पर व्यापारिक गतिविधियों को गति देने के लिए की थी, लेकिन अनियमितता के कारण अब इस एयरपोर्ट की साख दांव पर है। यात्रियों का कहना है कि बार-बार उड़ानें रद्द होने और समय बदलने से न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि महत्वपूर्ण मीटिंग्स और जरूरी काम भी छूट जाते हैं। नागरिकों की मांग है कि प्रशासन और एलायंस एयर मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें ताकि विमान सेवा भरोसेमंद बन सके।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र से अलग होगा विदर्भ? मंत्री बावनकुले के बयान से गरमाई सियासत, बोले- हम उस ओर…
एलायंस एयर ने स्पष्ट किया है कि हालिया कटौती पूरी तरह से सुरक्षा कारणों और मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए की गई है। शीतकालीन सत्र में घना कोहरा विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए बाधा बनता है। हालांकि, सुबह की उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे जनवरी के शेड्यूल में शामिल किया गया है। अब देखना यह होगा कि क्या 2 जनवरी के बाद यह सेवा बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से चल पाती है या नहीं।






