Amravati illegal buses (सोर्सः सोशल मीडिया)
Amravati Paratwada Bus: स्थानीय बस स्थानक और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी बसों द्वारा नियमों के उल्लंघन के मामले में युवा सेना शिवसेना ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि बस डिपो के सामने, गाडगे नगर, पंचवटी चौक और राजापेठ चौक में ऐसी ट्रैवल्स बसें चल रही हैं जिनके पास परमिट नहीं है। फिर भी ये बसें अवैध रूप से 200 मीटर के दायरे के भीतर यात्रियों को ढो रही हैं। विशेष रूप से अमरावती-परतवाडा और अमरावती-मोर्शी-वरूड मार्गों पर ये बसें चल रही हैं।
पत्र में यह भी कहा गया कि अवैध बसों के संचालन में कर्मियों का भी सहयोग है। शासन के नियमों के अनुसार बस स्थानक के भीतर या 200 मीटर के दायरे में बिना परमिट बसों द्वारा यात्रियों को ढोना गंभीर अपराध है। बावजूद इसके, इन बसों के संचालक यात्रियों को प्रलोभन देकर अवैध रूप से बसों में बैठाते हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में रहती है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही राज्य को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस पर मालेगांव के पुलिस परेड ग्राउंड के पास भीषण धमाका, बच्चों सहित 5 लोग लहूलुहान
युवा सेना शिवसेना के जिला समन्वयक अक्षय पवार ने पत्र में अनुरोध किया है कि परिवहन अधिकारी अवैध बसों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही करें। साथ ही भविष्य में ऐसी बसें सड़क पर देखी गईं, तो युवा सेना शिवसेना स्टाइल में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। पत्र की एक प्रतिलिपि परिवहन मंत्री महाराष्ट्र राज्यप्रताप सरनाईक को भी भेजी गई है।