प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती. अमरावती में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां उधारी के रुपए लाने चांदूर बाजार जा रहे दोपहिया चालक के सामने से जंगली बिल्ली आ जाने से चालक का नियंत्रण छूट गया। हादसे में घायल चालक की उपचार दौरान मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आदर्श नेहरु नगर, कांग्रेस नगर सुनील अजाबराव दवंडे (45) यह दोपहिया (क्र।एमएच 27/ बीडी 0960) से चांदूर बाजार उधारी के रुपए लाने जा रहा हूं, ऐसा अपनी पत्नी से कहकर गया। शाम 4.15 बजे अमरावती से चांदूर बाजार मार्ग के शिराला से गबदामाता मंदिर के समीप अचानक जंगली बिल्ली बीच रास्ते में आने से सुनील का दोपहिया से नियंत्रण छूट गया और वह नीचे गिर गया।
उसके सिर को गंभीर चोट लगने से उसके कान व नाक से खून बहने लगा था। यहां पर मौजूद नागरिकों ने निजी वाहन से सुनील दवंडे को जिला अस्पताल में भर्ती किया। इसकी जानकारी उसके भाई विनोद दवंडे को दी गई। विनोद जब अस्पताल पहुंचे, तब तक सुनील की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अमरावती के राजापेठ में सनसनीखेज वारदात, हत्या कर लाश नाली में फेंकी
वहीं, परतवाडा थाना क्षेत्र के अंजनगांव स्टॉप से रेस्ट हाऊस मार्ग से जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम नरेश सुखदेव जामुनकर (26, मुगलाईपुरा, परतवाडा) है। मृतक के भाई उमेश जामुनकर की शिकायत पर परतवाड़ा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुगलाईपुरा निवासी नरेश जामुनकर सुबह 9 बजे के दौरान काम के लिए अंजनगांव स्टॉप से रेस्ट हाऊस चौक की ओर जा रहा था। इस समय चर्च के समीप ट्रक (क्र।एमएच 15/ ईजी 2744) के चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए नरेश को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि नरेश बुरी तरह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: अमरावती में अश्लील हरकतें करते युवक-युवती पकड़े, फ्रोजेन डिलाइट कैफे पर छापा
आसपास के नागरिकों ने तत्काल नरेश को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच पश्चात नरेश को मृत घोषित किया। घटना के बाद भाई उमेश जामुनकर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।