नगराध्यक्ष पद के लिए ‘महासंग्राम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati Multicorner Contest: अमरावती जिले की 9 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों में मंगलवार को हुए मतदान ने स्थानीय स्वराज संस्थाओं की राजनीति में बदलाव के संकेत दिए हैं। कुल 11 स्थानों पर हुए मतदान में राष्ट्रीय पार्टियों के साथ क्षेत्रीय दलों और बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी माहौल गर्म कर दिया है।
भाजपा ने सभी नगर परिषदों में नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार उतारकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। कांग्रेस ने 9 स्थानों पर प्रत्याशी उतारे हैं और सत्ता में वापसी का प्रयास किया है। शिवसेना के दोनों गुटों (शिंदे-उद्धव) ने 6-6, प्रहार ने 6 और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित गुट) ने 5 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जो कई जगह किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। इसके साथ ही एमआईएम (2), बसपा, आप, माकपा और 7 निर्दलीय उम्मीदवारों के कारण चुनाव समीकरण जटिल हो गए हैं।
अचलपुर, वरुड, दर्यापुर और धारणी में बहुकोणीय संघर्ष के कारण उलटफेर की पूरी संभावना बनी हुई है। धामणगांव रेलवे में केवल भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिखाई दी। कई स्थानों पर किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।
केवल 3 उम्मीदवार मैदान में। भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे का संघर्ष।
भाजपा-कांग्रेस के साथ 3 छोटे दल मैदान में। निर्दलीय उम्मीदवार को भी अवसर मिल सकता है।
6 उम्मीदवारों के कारण मतों का बड़ा विभाजन संभव।
भाजपा-कांग्रेस के कड़े संघर्ष में तीसरे दल के पक्ष में परिणाम आने की संभावना।
ये भी पढ़े: मुंबई की कोस्टल रोड टनलिंग साबित होगा मील का पत्थर; CM फडणवीस ने TBM लॉन्च कर कहा- बचेंगे लाखों घंटे