
कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Amaravati Municipal Election Results: अमरावती जिले की 10 नगर परिषद और 2 नगर पंचायत चुनावों में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला। भाजपा ने सर्वाधिक 6 नगराध्यक्ष पदों पर कब्जा जमाकर अपनी ताकत साबित की। कांग्रेस ने विपरीत परिस्थितियों में भी 2 स्थानों पर जीत दर्ज की। वहीं प्रहार, शिवसेना (उबाठा गुट), शिवसेना (शिंदे गुट) और निर्दलीय प्रत्याशियों ने एक-एक नगराध्यक्ष पद हासिल किया।
भाजपा को चिखलदरा और दर्यापुर में प्रस्थापितों को नकारते हुए सफलता मिली। वहीं कांग्रेस ने दयाँपुर और चिखलदरा में जीत दर्ज कर भाजपा को बड़ा झटका दिया। दयाँपुर में कांग्रेस नेता सुधाकर भारसाकड़े की पत्नी मंदाकिनी भारसाकड़े ने भाजपा विधायक प्रकाश भारसाकड़े की पत्नी नलिनी भारसाकड़े को पराजित किया।
नांदगांव खंडेश्वर से शिवसेना (उबाठा गुट) की प्राप्ती मारोडकर विजयी रहीं। चांदूर रेलवे से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा ने जीत दर्ज कर विधायक प्रताप अड़सड़ को बड़ा झटका दिया। वहीं उनकी बहन अर्चना रोठे ने धामणगांव में जीत दर्ज कर अपना गढ़ बचाया।
मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। यहां शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रतीक्षा रविंद्र गुल्हाने विजयी रहीं। वरुड में भाजपा के ईश्वर सलामे ने नगराध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
अचलपुर से भाजपा की रुपाली माथने विजयी हुईं। वहीं चांदूर बाजार में प्रहार पार्टी की मनीषा नांगलिया ने जीत दर्ज कर बच्चू कडू का गढ़ बचाया। यह परिणाम विधायक प्रवीण तायडे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- पुणे के खंडोबा मंदिर परिसर में भीषण हादसा; गुलाल उड़ाते ही लगी आग, 2 पार्षद समेत 16 झुलसे- Video
भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने कहा कि विरोधियों द्वारा हर बार ईवीएम पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन इस बार के नतीजों ने साबित कर दिया कि ईवीएम पूरी तरह सही है।






