फसल नुकसान और ज्वार खरीदी को लेकर किसान संगठन का चौथा ज्ञापन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Anjangaon Tehsil: सितंबर 2024 में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अंजनगांव तहसील सहित आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न फसलें और बागायती फलों को भारी नुकसान हुआ था। इस नुकसान का संयुक्त फसल निरीक्षण पंचनामा रिपोर्ट कृषि व महसूल विभाग द्वारा तैयार की गई थी। इस रिपोर्ट के संदर्भ में किसान संगठन अंजनगांव सुर्जी की ओर से शासन को 13 फरवरी, 26 मार्च और 6 मई को ज्ञापन सौंपे गए थे।
बावजूद इसके, अब तक 11 महीने बीत जाने के बाद भी शासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। गौरतलब है कि इसी पंचनामा रिपोर्ट के आधार पर केवल संतरा फसल के लिए मुआवजा वितरित किया गया, जबकि अन्य फसलों के नुकसान पर आज तक कोई आर्थिक सहायता इसी के साथ नाफेड के माध्यम से चल रही ज्वार खरीदी योजना में भी अंजनगांव तहसील के किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अमरावती तहसील के 570 किसानों ने पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है, लेकिन अब तक सिर्फ 185 किसानों की ही ज्वार खरीदी गई है। शेष 385 किसान अभी भी प्रतीक्षा में हैं, और वर्तमान में खरीदी पूरी तरह से बंद है। बाजार भाव बेहद कम होने के कारण किसानों की ज्वार घरों में ही पड़ी है और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इन सभी गंभीर मुद्दों के त्वरित समाधान की मांग को लेकर आज किसान संगठन की ओर से जिलाधिकारी को चौथा ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पढ़े: होटल में नाबालिग से ‘बैड टच’, अमरावती पुलिस ने 24 घंटे में दाखिल की चार्जशीट
ज्ञापन सौंपते समय किसान संगठन जिलाध्यक्ष माधवराव गावंडे,अंजनगांव तालुका किसान संगठन तहसील अध्यक्ष संजय आडोले, स्वतंत्र भारत पार्टी तालुकाध्यक्ष गजानन पाटील दुधाट, विराआस जिलाध्यक्ष राजा आगरकर, जिला उपाध्यक्ष सुनील पाटील साबले, देविदास पाटील ढोक, किशोर पाटील काळमेघ, प्रा. शरद राव पुसदकर तथा संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इस समय किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।