अमरावती न्यूज
Amravati News In Hindi: राज्य में पहली बार 11वीं कक्षा के लिए शुरू की गई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया बुरी तरह लड़खड़ा गई है। सितंबर महीना शुरू हो गया है, लेकिन अब तक कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। अमरावती जिले में अभी भी 13,735 सीटें रिक्त हैं।
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए राज्यभर में छात्रों से 100 रुपये पंजीयन शुल्क वसूला गया था। कुल 14,71,747 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिससे सरकार को लगभग 14।71 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इतनी बड़ी आर्थिक वसूली के बावजूद आज भी 11वीं की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकीं, जिससे छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी है।
इस वर्ष 10वीं का परिणाम जल्दी घोषित कर 11वीं की प्रक्रिया को गति देने की योजना बनाई गई थी। 13 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ था, ताकि जून-जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर कक्षाएं शुरू की जा सकें। लेकिन आज तीन महीने बीतने के बावजूद छात्रों की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। शिक्षा विभाग की ऑनलाइन प्रवेश योजना असफल साबित हो रही है। फिर भी जिले में 13,735 सीटें खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए अब विशेष अंतिम फेरी (स्पेशल राउंड) की शुरुआत की गई है।
राज्यभर में 11वीं कक्षा के लिए 1,91,075 सीटें उपलब्ध कराई गई थीं। अब तक 1,24,994 छात्रों को उनकी पसंदीदा कॉलेजों में प्रवेश मिल चुका है, लेकिन अब भी 66,081 सीटें खाली हैं। अमरावती जिले में ही कुल 42,180 सीटें निर्धारित थीं। इनमें से अधिकांश भर चुकी हैं, लेकिन अंतिम राउंड में बचे छात्रों को 30 अगस्त तक प्रवेश सुनिश्चित करना अनिवार्य था। शिक्षा विभाग ने अपील की है कि जो छात्र अब तक प्रवेश से वंचित हैं, वे इस अंतिम मौके का लाभ उठाएं और तुरंत प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें। अब तक अमरावती जिले में कुल 28,445 छात्रों ने 11वीं में प्रवेश लिया है।
ये भी पढ़ें :- बार-बार जिले के दौरे से माहौल खराब कर रहे किरीट सोमैया, सांसद वानखड़े का भाजपा नेता पर बड़ा हमला
कला शाखा: 11,479 विद्यार्थी
वाणिज्य शाखा: 2,914 विद्यार्थी
विज्ञान शाखा: 14,052 विद्यार्थी