अमरावती न्यूज
Amravati Crime News: अमरावती जिले के गाडगेनगर थाना क्षेत्र के कैम्प परिसर के मांगीलाल प्लॉट निवासी 78 वर्षीय बुजूर्ग सहित उनके परिवार व अन्य निवेशकों को शेअर मार्केट में निवेश पर 8 फीसदी ब्याज हर माह देने का प्रलोभन देकर 81 लाख 36 हजार से धोखाधडी करने का मामला सामने आया है।
उद्धव सदाशिवराव गरकल (78) की शिकायत पर पुलिस ने पीयूष विनायक औगड सहित अन्य 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार उद्धव गरकल के विनायक औगड के साथ अच्छे संबंध थे। दिसंबर 2023 में पीयूष औगड व विनायक औगड शिकायतकर्ता के पास आए। उन्होंने बताया कि पीयूष एक कंपनी में एजेंट व प्रमोटर के रूप में काम करता है।
यह कंपनी शेअर मार्केट में निवेश करने पर हर माह 8 फीसदी ब्याज के रूप में रुपए देती है। इसकी गारंटी पीयूष ने दी थी। आपकी रकम सुरक्षित रहेगी मुझ पर विश्वास रखीएं ऐसा कहा। जिस पर पीयूष ने निवेश के लिए कंपनी नाम रहनेवाली बैंक खाते की जानकारी व वॉट्सएप नंबर उद्धव के बेटे विजय के मोबाइल पर भेजी। विजय ने आरोपी के वॉट्सएप पर आधार, पैन पासबूक, फोटो ईमेल आईडी यह जानकारी भेजी।
यह भी पढ़ें – गोंडखैरी में महुआफुल शराब भट्टी पर छापा, 12 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपये का माल जब्त
जिसके बाद अलग-अलग तारीख पर कुल 30 लाख रुपए आरजीटीएस और अन्य तरीकों से जमा किए। इसी तरह आरोपी ने उद्धव गरकल के परिजनों और परिचित लोगों से संपर्क कर उन्हें भी निवेश पर अच्छा मुनाफा देने का प्रलोभन देकर निवेश करने प्रवृत्त किया। जिस पर अभिषेक घुगे ने 10 लाख 52 हजार और अन्य निवेशकों ने रुपए जमा किए।
उद्धव गरकल की 30 लाख 1 हजार और अन्य निवेशकों की 51 लाख 35 हजार रुपए ऐसे कुल 81 लाख 36 हजार रुपए से धोखाधडी करने की शिकायत गाडगेनगर थाने में दी गई है। उद्धव गरकल की शिकायत पर पुलिस ने पीयूष औगड सहित अन्य 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।