अकोला पोस्ट ऑफिस (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: देश के शहरी नागरिक, किसानों तथा गाँवो में रहनेवाले ग्रामिणो की अर्थ-व्यवस्था को उन्नत बनाने के लिये भारत सरकार के डाक विभाग और संचार मंत्रालय के अधीन सेवारत भारतीय डाक भुगतान बैंक अर्थात इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का 8वां स्थापना दिन बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्य डाक घर में सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होटल एसो। अकोला के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल थे। मंच पर शाखा प्रबंधक सौगता हलदर, पोस्ट मास्टर अजय कुलट, ऑपरेशन मैनेजर प्रसन्ना भल्ला, रिलेशन शिप मैनेजर मोहन विठलानी आदि उपस्थित थे। योगेश अग्रवाल ने स्थापना दिन पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक केंद्रीय सरकारी बैंक है, जो हर घर तक बैंकिंग सेवाएँ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने आगे कहा कि बैंक बहुत ही उचित मूल्य में बचत खाता उपलब्ध कराता है, जिसमें ग्राहक न केवल ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं बल्कि क्यूआर कोड भी निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए दुर्घटना बीमा पॉलिसी, बचत योजना बीमा के साथ, बाल योजनाएँ तथा ऋण सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अवसर पर इस पोस्ट बैंक की जानकारी दी गयी।
ये भी पढ़ें :- करमाला की पुलिस उपाधीक्षक अंजलि कृष्णा ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को नहीं पहचाना; तो भड़क उठे ‘दादा’
इस पोस्ट बैंक के अकोला शाखा ने महाराष्ट्र में सर्वाधिक खातों का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। लाखों बहनें व बेटियाँ इस बैंक की योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं। इस सफलता में आईबीसी और ग्रामीण डाक सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो गाँव-गाँव जाकर जमीनी स्तर तक सेवाएँ उपलब्ध करा रहे हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी वह आधुनिक तकनीक और नई सेवाओं के माध्यम से उनके वित्तीय जीवन को और अधिक सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेगा। इस कार्यक्रम में पोस्ट बैंक विभाग के कर्मचारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।