
विधायक रणधीर सावरकर (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Akola Latest News: अकोला जिले में जून से सितंबर 2025 के बीच भारी बारिश और बाढ़ के कारण जिले के अकोला (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। खेतों में खड़ी फसलें नष्ट हो गईं, जमीन बह गई, कुएं और सिंचाई साधन क्षतिग्रस्त हुए, साथ ही कई घरों की दीवारें ढह गईं और घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। इस आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता पहुंचाने की आवश्यकता को देखते हुए विधायक रणधीर सावरकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विशेष राहत की मांग की थी।
विधायक सावरकर ने अकोला और अकोट तहसीलों के उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, कृषि अधिकारी, गटविकास अधिकारी, तलाठी, मंडल अधिकारी, कृषि सहायक और ग्रामसेवक के साथ लगातार बैठकें कर नुकसान का सर्वेक्षण और पंचनामे की प्रक्रिया को गति दी। इन बैठकों के माध्यम से तैयार किया गया विस्तृत नुकसान रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को प्रस्तुत किया गया। इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों का विधायक सावरकर ने आभार व्यक्त किया।
राज्य सरकार ने 10 अक्टूबर 2025 को लिए गए निर्णय के अनुसार आपदा प्रभावित किसानों को विशेष राहत पैकेज और विभिन्न सहूलितियाँ देने का निर्णय लिया है। अगस्त माह में अकोला तालुका के 12 राजस्व मंडलों के अंतर्गत 41,070 किसानों की 41,712.49 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई, जिसके लिए 35.53 करोड़ रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है। वहीं सितंबर माह में 16,221 किसानों की 19,795।91 हेक्टेयर भूमि के लिए 16.82 करोड़ रुपये की सहायता दी जा रही है।
अकोट तालुका में अगस्त माह में प्रभावित 18,548 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 15.78 करोड़ रुपये तथा सितंबर माह में 27,296 किसानों की 27,119.67 हेक्टेयर भूमि के लिए 31.79 करोड़ रुपये की सहायता स्वीकृत की गई है। प्रारंभिक शासन निर्णय में अकोला और मुर्तिजापुर तालुकों को राहत सूची से बाहर रखा गया था, जिसे विधायक सावरकर ने मुख्यमंत्री के ध्यान में लाकर सुधार की मांग की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अन्य जिलों में भी ऐसी खामियाँ हो सकती हैं, अतः व्यापक जांच कर संशोधित आदेश जारी किए जाएं।
यह भी पढ़ें – नागपुर में एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, आसमान में टला बड़ा हादसा, 170 यात्रियों की बची जान
विधायक सावरकर की मांग के अनुसार राज्य सरकार ने पूर्व के 253 तालुकों की तुलना में अब 94 नए तालुकों को जोड़कर कुल 347 तालुकों को राहत योजना में शामिल किया है। साथ ही 3 हेक्टेयर तक की प्रभावित भूमि वाले किसानों को भी आर्थिक सहायता देने की सिफारिश की गई है। विधायक सावरकर ने आश्वासन दिया है कि अकोला (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र का कोई भी किसान बिना सहायता के वंचित नहीं रहेगा।






