
शिवापुर में 100 बेड का जिला अस्पताल अंतिम चरण में
Akola Healthcare: अकोला शहर से सटे मलकापुर-येवता मार्ग पर शिवापुर में 100 बेड के नए जिला अस्पताल (सिविल हॉस्पिटल) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। परियोजना का लगभग 90% निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसके कारण नागरिकों को अस्पताल की सेवाओं के लिए अगले छह महीने और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। शिवापुर में पांच एकड़ सरकारी भूमि में से लगभग सवा एकड़ क्षेत्र पर यह अस्पताल बनाया जा रहा है। नए वर्ष में इसके शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल भी विकसित किया जा रहा है। अब तक 90% निर्माण पूरा हो चुका है, जिसमें बाह्य रोगी विभाग (OPD), शल्यक्रिया गृह, विभिन्न वार्ड और जिला शल्य चिकित्सक का कार्यालय शामिल हैं। यह परियोजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन है। जिला शल्य चिकित्सक डॉ. आरती कुलवाल ने बताया कि जून के अंत तक पूरा कार्य होने की उम्मीद है।
इस परियोजना के लिए सरकार द्वारा 46.12 करोड़ रुपये पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं। निधि की कमी न होने के बावजूद काम की गति धीमी रही है, जिसके चलते नागरिकों में नाराजगी भी देखी जा रही है। 2017 में प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार, शिवापुर (तहसील अकोला) के गट क्र. 46 की 9.22 हेक्टेयर भूमि में से 1.40 हेक्टेयर भूमि संत गाडगे महाराज सूतगिरणी संस्था की पर्यायी भूमि के रूप में दी गई थी। इसके साथ गट क्र. 64 की 0.60 हेक्टेयर सरकारी भूमि मिलाकर कुल 2.00 हेक्टेयर क्षेत्र पर निर्माण शुरू किया गया।
जिला अस्पताल के साथ 16.23 करोड़ रुपये की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट भी तैयार की जा रही है। इसका उद्देश्य गंभीर मरीजों को अत्याधुनिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराना है। डॉ. आरती कुलवाल ने बताया कि इस यूनिट से जिले के गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढे़: लंबित मांगों को लेकर पेंशनधारकों का दिल्ली में आंदोलन और युवक की हत्या पर ग्रामस्थों का आक्रोश






