
अकोला महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: वर्ष का सबसे बड़ा पर्व दिवाली हो चुका है और अब अकोला जिले में लंबे समय से लंबित जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जल्द ही चुनाव कराने के संकेत दिए हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अकोला महानगरपालिका चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ये चुनाव संपन्न होंगे, जिससे राजनीतिक माहौल गरमाने की संभावना है।
दिवाली की व्यस्तता के कारण ग्रामीण स्तर पर चुनावी गतिविधियां थोड़ी धीमी थीं, लेकिन अब सभी राजनीतिक दल संभावित उम्मीदवारों की पड़ताल और रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
वंचित बहुजन आघाडी की जिला परिषद पर वर्षों से सत्ता कायम है, इसलिए आगामी चुनाव उनके लिए बेहद अहम साबित होंगे। पिछली विधानसभा और लोकसभा चुनावों में वंचित को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी, जिससे इस बार की जिला परिषद चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हैं। वहीं अन्य प्रमुख दल भी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सशक्त उम्मीदवारों की तलाश में हैं।
ये भी पढ़ें :- Akola: विधायक सावरकर का दावा, न्यू तापड़िया नगर आरओबी अगले 6 माह में पूरा होगा
जिला परिषद चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ अकोला महानगरपालिका चुनाव को लेकर भी शहर में हलचल शुरू हो गई है। कई संभावित उम्मीदवारों ने दिवाली के अवसर को प्रचार के लिए उपयोग करना शुरू कर दिया है। शहर में शुभेच्छा बैनर, आकाश दीप लगाकर जनसंपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया का भी प्रभावी उपयोग शुरू हो चुका है। आचार संहिता लागू होने से पहले ही प्रचार अभियान ने गति पकड़ ली है, जिससे अकोला में चुनावी माहौल धीरे-धीरे तेज हो रहा है।






