
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pradhan Mantri Awas Yojana Phase 2: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में अकोला महानगरपालिका क्षेत्र के 174 घरों को मंजूरी दी गई है, जबकि 10 घरों के प्रस्ताव विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए हैं। इस चरण में डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के लिए किसी कंपनी की नियुक्ति नहीं की गई है, बल्कि नागरिक स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य सभी को अपना घर उपलब्ध कराना है। पहले चरण में अकोला महानगर क्षेत्र में 7,640 घरों को मंजूरी मिली थी, जिनमें से 3,078 घर पात्र घोषित हुए। शेष लाभार्थियों ने आवश्यक दस्तावेज पूरे नहीं किए।
मंजूर घरों में से 2,646 घरों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 398 घरों का कार्य प्रगति पर है। लंबे समय तक दूसरे चरण को लेकर अटकलें थीं, लेकिन अंततः केंद्र सरकार ने इसे लागू कर दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना पहले चरण में केवल महिलाओं के नाम पर प्लॉट होने पर ही लाभ मिलता था। अब दूसरे चरण में महिला या पुरुष, किसी भी नाम पर प्लॉट होने पर लाभ मिलेगा। पहले चरण में 350 से 400 वर्ग फीट प्लॉट और 226 से 323 वर्ग फुट निर्माण आवश्यक था। दूसरे चरण में प्लॉट कम से कम 600 वर्ग फीट का होना जरूरी है और निर्माण क्षेत्र 323 से 485 वर्ग फीट अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें:- गणेश टेकड़ी मंदिर का जमीन संकट खत्म! 100 साल की लीज लेगी नागपुर मनपा, रक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव
लाभार्थी किसी भी ई-सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, तीन लाख रुपये तक की आय का प्रमाण, खरीदी खत, नमूना ड, मतदाता कार्ड और 2011 से निवास का प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है।
दस्तावेजों की जांच के बाद सही पाए जाने पर आवेदन सीधे डीपीआर में शामिल किया जाएगा। पहले चरण में डीपीआर तैयार करने के लिए ठेकेदार नियुक्त किया गया था, जिसे मंजूर घरों की राशि का 1.75 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता था। लेकिन दूसरे चरण में ठेकेदार नियुक्त न होने से सरकार का यह खर्च बच गया है।






