चुनावों का बहिष्कार करने का किया निर्णय (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola Protest: बालापुर तालुका के निंबी गांव के नागरिकों ने आगामी सभी चुनावों का सामूहिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। यह कदम उन्होंने पिछले 70 वर्षों से गाँव को जोड़ने वाली सड़क का पक्का निर्माण न होने के विरोध में उठाया है। इस संबंध में जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी गई है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि निंबी गाँव से निंबी फाटा तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबा कच्चा मार्ग है, जो अकोला से जलगांव जामोद होते हुए मुक्ताईनगर मार्ग से जुड़ता है। स्वतंत्रता के बाद से इस सड़क का डामरीकरण कभी पूरा नहीं हुआ। कभी आधा किलोमीटर तो कभी एक किलोमीटर अधूरा रह गया। जिला परिषद के अधीन होने के बावजूद इस मार्ग की साधारण मरम्मत भी नहीं की गई।
गांववासियों ने बताया कि इस कारण किसानों को अपना कृषि माल बाजार तक ले जाना कठिन हो गया है और वर्तमान में इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही को ही इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
ये भी पढ़े: ड्रोन से हो रही तेंदुए की खोज, अकोला में वन विभाग का बड़ा सर्च ऑपरेशन, लोगों से सतर्क रहने की अपील
गांववासियों ने बताया कि इस वर्ष की बरसात में विद्यार्थी लगातार एक महीने तक निंबी की शाला नहीं जा सके। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि यह किसी आदिवासी क्षेत्र जैसी प्रतीत होती है। इस मानसिक और शारीरिक कष्ट ने नागरिकों को सामूहिक बहिष्कार का निर्णय लेने पर मजबूर किया। गांववासियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें पक्का मार्ग उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक वे किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। इस शिकायत पर कई गांववासियों के हस्ताक्षर किए गए हैं।