अकोला न्यूज
Akola News In Hindi : शैक्षणिक वर्ष के पहले दिन ही राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को दो गणवेश देने की घोषणा की थी। हालांकि स्कूल शुरू हुए दो महीने बीत चुके हैं, फिर भी विद्यार्थियों को दूसरा गणवेश नहीं मिल पाया था।
अब शिक्षा विभाग को 1 करोड़ 89 लाख 69 हजार रुपये का शेष अनुदान प्राप्त हो गया है, जिससे दूसरे गणवेश के वितरण का मार्ग साफ हो गया है। शिक्षा विभाग ने यह अनुदान तहसील स्तर पर वितरित कर दिया है। अब स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से गणवेश की खरीदी की जाएगी। जिले की जिला परिषद शालाओं में पढ़ने वाले कुल 59,508 विद्यार्थियों को पहले गणवेश का वितरण पहले ही किया जा चुका है।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य की सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं और जिला परिषद शालाओं में पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दो मुफ्त गणवेश देने की योजना घोषित की गई थी। गणवेश खरीदी के लिए सरकार ने कुल 4 करोड़ 3 लाख रु का अनुदान मंजूर किया था, जिसमें से पहले चरण में केवल 50 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई थी। अब शेष 50 प्रतिशत निधि भी प्राप्त हो गई है।
ये भी पढ़ें :- 200 रु किलो गेंदा, 800 रु किलो निशिगंधा! गणेशोत्सव में फूल खरीदना हुआ और भी ज्यादा महंगा
इस निधि से अब दूसरा स्काउट-गाइड गणवेश खरीदा जाएगा। प्रति विद्यार्थी 300 रु की राशि सरकार द्वारा प्रदान की गई है, जिसमें सिलाइ सहित गणवेश या रेडीमेड गणवेश खरीद जाना है। 300 रु। में गुणवत्तापूर्ण गणवेश उपलब्ध कराना स्कूल प्रबंधन समिति के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। प्राथमिक शिक्षणाधिकारी रतनसिंह पवार ने जानकारी दी कि शेष निधि प्राप्त होने से अब दूसने गणवेश का वितरण भी शीघ्र किया जाएगा