HIV प्रतिबंध के लिए जांच व उपचार सुविधाएं उपलब्ध (सौजन्यः सोशल मीडिया)
HIV Testing Akola: अकोला जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय के अंतर्गत जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यालय द्वारा लागू किए गए विभिन्न उपायों और प्रभावी उपचार पद्धतियों के कारण, पिछले कुछ वर्षों में जिले में एचआईवी संक्रमित लोगों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। इस बीच, नागरिक जिम्मेदारी से जांच कराएं तो एचआईवी संक्रमण का खतरा और कम किया जा सकता है। यह जानकारी अकोला जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम व्यवस्थापक दर्शन जनईकर ने दी।
राज्य सरकार द्वारा एड्स पर नियंत्रण और प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में जिला तथा ग्रामीण स्तर पर एचआईवी जांच और औषधोपचार केंद्र स्थापित किए गए हैं। एचआईवी का त्वरित निदान और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए जिले में आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) तथा एआरटी (एंटीरेट्रो वायरल थेरपी) केंद्र कार्यरत हैं।
वर्तमान में जिले में कुल 63 एचआईवी जांच केंद्र, 2 मुख्य औषधोपचार केंद्र तथा 6 सहायक औषधोपचार केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख व्यक्तियों की जांच की जाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामान्य नागरिकों, गर्भवती महिलाओं तथा अतिजोखिम समूहों तक सीधे पहुंचकर उनकी जांच और समय पर उपचार उपलब्ध कराना है। इसके लिए कुछ अशासकीय संस्थाओं को भी एचआईवी कार्यक्रम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़े: 60% से अधिक क्षेत्र में रबी की बुआई पूरी, कुछ क्षेत्रों में सिंचाई के लिए मिलेगा पानी
जिला कार्यक्रम व्यवस्थापक दर्शन जनईकर ने कहा कि समय पर निदान और उपचार के माध्यम से एचआईवी संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग में जागरूकता बढ़ाना भी अत्यंत आवश्यक है। सरकारी प्रयासों के साथ-साथ अशासकीय संस्थाओं की भागीदारी से यह कार्यक्रम और अधिक प्रभावी होगा तथा एचआईवी संक्रमण पर नियंत्रण में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।