गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस विभाग की टीम (सौजन्य-नवभारत, सोशल मीडिया)
Akola Latest News: अकोला जिले में पिछले कुछ समय में गोवंश चोरी के मामले देखे जा रहे थे। इस देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने एलसीबी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच एक ही रात में दो स्थानों पर गोवंशी चोरी करने के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16.97 लाख रुपयों का माल जब्त किया है।
पहली घटना कौलखेड चौक स्थित गजानन महाराज मंदिर के पास हुई थी, जहां अज्ञात व्यक्तियों ने एक गाय को स्विफ्ट डिजायर कार में डालकर चोरी कर लिया था। दूसरी घटना उसी रात बालापुर थाना क्षेत्र के व्याला गांव में प्रकाश नथवाणी के घर के पास हुई, जहां सफेद रंग की गाय को सफेद सिडान कार में डालकर चोरों ने चोरी की। दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने से अकोला शहर में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी इस पर ध्यान दिया।
गोवंश चोरी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख पीआई शंकर शेलके को मामले की जांच के निर्देश दिए। इसके तहत सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल ढोले के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें पुलिस हवालदार शेख हसन, अब्दुल माजीद, वसिमोद्दीन, किशोर सोनोने, एजाज अहमद शामिल थे।
टीम को गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पता चला कि आरोपी मुंबई में हैं, बाद में जानकारी मिली कि वे अजमेर (राजस्थान) में हैं। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए मुक्ताईनगर बस स्थानक पर जाल बिछाया और वहां से चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इन आरोपियों में सभी अकोला के रहनेवाले शेख रेहान शेख रशीद (22) निवासी पिंजारी गल्ली, मच्छी मार्केट, मिर्जा शोएब बेग मिर्जा अजहर बेग (28) निवासी सोलासो प्लॉट, अकोट फैल, शेख समीर शेख शब्बीर उर्फ मलंग (24) निवासी पुरपिडीत क्वार्टर, अकोट फैल और अरबाज खान फिरोज खान (23) निवासी अलीम चौक, हैदरपुरा, सिंधी कॅम्प शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – Akola: विदर्भ के किसानों को झटका! राज्य के राहत पैकेज से अकोला, अमरावती जैसे जिले बाहर
पूछताछ में उन्होंने दोनों घटनाओं में चोरी करने की बात कबूल की और जिले में अन्य अपराधों की जानकारी दी। इसके बाद उनके अन्य साथियों को भी पुलिस गिरफ्तार किया। इनमें मुरेश खान बहाद्वार खान (34) निवासी मोमीनपुरा, मोहम्मद अली रोड, अकोला, शेख अयुब शेख ईल्यास (23) निवासी पिंजारी गली, आनंदबेकरी के पीछे, अकोला और शोएब खान शब्बीर खान (21) निवासी इंदिरा नगर, पानी के टंकी के पास, अकोट फैल शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने जिले के खदान, बालापुर, बार्शीटाकली, पातुर और अकोट फैल पुलिस थानों में दर्ज विभिन्न गोवंश चोरी के मामलों को कबूल किया है और उनके पास से 15 लाख रु. मूल्य की तीन सिडान कार इसी तरह 1 लाख 52 रु की नकद राशि, 45 हजार रु. मूल्य के तीन मोबाइल फोन इस तरह कुल मिलाकर 16,97,000 रु. मूल्य का माल जब्त कर लिया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों पर पूर्व में भी ऐसे कई मामले दर्ज हैं।