दूकानें तोड़ने वाले आरोपी से मंगवाई माफी (सोजन्यः सोशल मीडिया)
अकोला: शहर के रामदासपेठ पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत तापडिया नगर में एक युवक द्वारा दो से तीन दूकानों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने की घटना सामने आई थी। आरोपी ने न केवल दूकानों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि कुछ व्यापारियों से पैसों की मांग भी की थी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही रामदासपेठ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान धीरेंद्र उर्फ कल्लू तिवारी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को रामदासपेठ पुलिस स्टेशन ले जाकर उसके खिलाफ विधिसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के निर्देशानुसार, आरोपी को उसी स्थान पर ले जाया गया जहां उसने तोड़फोड़ की थी। वहां पुलिस ने उसे सार्वजनिक रूप से घूमाकर और उससे नागरिकों के सामने हाथ जोड़कर कान पकड़कर माफी मांगने को मजबूर किया। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा एक सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई कि शहर में कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। तापडिया नगर में अचानक हुई इस घटना से स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल बन गया था।
आरोपी की सार्वजनिक माफी से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक शिरीष खंडारे और अपराध जांच दल की टीम सक्रिय रही।
रामदासपेठ पुलिस की यह सख्त और सार्वजनिक कार्रवाई शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़े: नागपुर में खुदाई के दौरान मिला कंकाल, मचा हड़कंप, पुलिस बोली- दृश्यम स्टाइल में हत्या!
जिले में अवैध धंधों के समूल नाश हेतु पुलिस विभाग द्वारा ऑपरेशन प्रहार नामक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जिले में चल रहे गैरकानूनी कारोबारों पर कठोर कार्रवाई कर नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इसी क्रम में स्थानीय अपराध शाखा, अकोला की टीम ने पुलिस स्टेशन माना क्षेत्र के ग्राम मधापुरी में अवैध देशी शराब के अड्डों पर छापेमारी की। पुलिस अधीक्षक अचिंत चांडक के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई में दो अलग-अलग स्थानों पर प्रोव्हीजन रेड की गई।
पहली कार्रवाई में आरोपी मारोती सोलंके (57) निवासी मधापुरी, तहसील मुर्तिजापुर, जिला अकोला के पास से 40 लीटर देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 8,000 रु. बताई गई है। दूसरी कार्रवाई में महिला आरोपी कुसुम सोलंके (65) निवासी मधापुरी के पास से 20 लीटर देशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 4,000 रु. आंकी गई है. इस प्रकार कुल दो प्रोव्हीजन रेड की गईं और 12,000 मूल्य की अवैध शराब सामग्री जब्त कर नष्ट कर दी गई।