अमृत भारत ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी योजना ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ के अंतर्गत लंबी दूरी की यात्रा को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और किफायती बनाने के उद्देश्य से उधना-ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19021/19022) की आवृत्ति सप्ताह में एक दिन से बढ़ाकर अब सप्ताह में तीन दिन कर दी गई है और अब इसकी बुकिंग भी प्रारंभ हो गयी है।
गाड़ी संख्या 19021 उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेस 19 नवंबर 2025 से प्रत्येक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 07:10 बजे उधना से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 13:55 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 19022 ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेस 20 नवंबर 2025 से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रात 23:45 बजे ब्रह्मपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 08:45 बजे उधना पहुंचेगी।
इस ट्रेन का मार्ग कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरता है, जिनमें बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, दोंडाइचा, सिंदखेडा, अमलनेर, धारनगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुड़ा, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और पलासा शामिल हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली ब्लास्ट का अकोला कनेक्शन! पुलिस ने युवक से 10 घंटे की पूछताछ, किया बड़ा खुलासा
इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच उपलब्ध हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (http://www।enquiry।indian- rail।gov।in) पर जाएं।