अक्षय नागलकर हत्या प्रकरण
Akola Crime: बहुचर्चित अक्षय नागलकर हत्या प्रकरण में स्थानीय अपराध शाखा, अकोला ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। चार नए आरोपियों को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो को अहील्यानगर, एक को बालापुर और एक को अकोला रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।
यह मामला तब सामने आया जब 23 अक्टूबर को डाबकी रोड पुलिस स्टेशन में शिला नागलकर ने अपने बेटे अक्षय नागलकर (26) निवासी मारोती नगर, अकोला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अक्षय 22 अक्टूबर की शाम घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी, शहर विभाग को सौंपी और स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख शंकर शेलके को आरोपी गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पहले दिन चार आरोपी चंद्रकांत बोरकर, आशीष वानखडे, कृष्णा भाकरे और अशोक भाकरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत दी गई। इसके बाद चार और आरोपी रोहित पराते, अमोल उन्हाले, नारायण मेसरे और आकाश शिंदे को गिरफ्तार किया गया। अब तक कुल आठ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि शिवा माली नामक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़े: मैं CM देवेंद्र फडणवीस से बात करूंगी…पंकजा मुंडे ने की सतारा के पीड़ित परिवार से मुलाकात
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी। चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटिल और स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख शंकर शेलके के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई में सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल ढोले, पुलिस उप निरीक्षक गोपाल जाधव समेत 25 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। शहर में इस हत्याकांड को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।