
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: IANS)
Akola Cyber Fraud News: अकोला शहर की एक महिला को वाटर बिल अपडेट करने के नाम पर भेजे गए फर्जी मैसेज ने 1 लाख 7 हजार रुपए की चपत लगा दी। यह मैसेज अकोला मनपा के अधिकृत लोगों के साथ भेजा गया था, जिसमें लिखा था कि यदि आज ही पानी कर बिल नहीं भरा गया, तो पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। साथ ही एक अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर भी दिया गया था, जिससे संदेश असली लगे।
शहर की निवासी रत्नकला भगत ने जब उस नंबर पर संपर्क किया, तो सामने वाले ने कहा कि बिल अपडेट करने के लिए सिर्फ 10 रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना होगा। महिला ने जैसे ही ट्रांजेक्शन किया, कुछ ही मिनटों में उनके बैंक खाते से 1.07 लाख रुपए गायब हो गए।
यह भी पढ़ें:- बिहार चुनाव गड़बड़ी हुई तो होगा जनआंदोलन, कांग्रेस नेता भाई जगताप ने दी चेतावनी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना अकोला में महानगरपालिका के नाम पर हुई चौथी साइबर ठगी है। इससे पहले भी जल विभाग और बिजली विभाग के नाम पर इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। साइबर अपराधी सरकारी विभागों के नाम और लोगो का दुरुपयोग कर आम नागरिकों को भ्रमित कर रहे हैं।
खदान पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि साइबर ठग अब सरकारी पहचान और लोगो का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। नागरिकों को ऐसे संदेशों से सतर्क रहने और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करने की सख्त जरूरत है।






