अकोला पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News: पुराना शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तीन मोटरसाइकिलों सहित कुल 95,000 रु मूल्य का माल जब्त किया गया है।
मामला फरियादी मोहम्मद अब्दुल फरदीन (21) निवासी साईबाबा नगर, डाबकी रोड, अकोला की शिकायत पर आधारित है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वे किला चौक पर काम के सिलसिले में गए थे, जहां से उनकी हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल (क्र एमएच-30 बीएक्स-9682) चोरी हो गई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी और गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी शेख मुज्जमील शेख हयात (25) निवासी खेट्टी, तहसील पातुर, जिला अकोला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके पास से उक्त 50 हजार रु मूल्य की मोटरसाइकिल बरामद की।
ये भी पढ़ें :- Akola में सिविल सर्जन कार्यालय में कई पद खाली, मरीजों को हो रही दिक्कतें
इसके अलावा, चान्नी पुलिस स्टेशन में दर्ज दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों के स्पेयर पार्ट्स भी आरोपी के पास से बरामद किए गए। इस तरह कुल मिलाकर 95,000 रु मूल्य का माल जब्त किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटिल के मार्गदर्शन में पुराना शहर थाने पुलिस निरीक्षक नितिन लेव्हरकर और उनकी टीम उपनिरीक्षक रविंद्र करणकार, पुलिस कर्मचारी पंकज उपाध्याय, शेख असलम, श्रीकांत पवार, सागर शिरसाट, पवन डांबलकर, आशीष नांदोकार और गोपालसिंग ठाकुर द्वारा की गई। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।