अकोला महानगरपालिका (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: अकोला महानगरपालिका की बाजार वसूली से संबंधित निविदा प्रक्रिया का मार्ग अब साफ हो गया है। प्रशासक डा सुनील लहाने द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद निविदाएं जारी कर दी गई हैं।
इच्छुक पक्ष 15 अक्टूबर तक निविदाएं दाखिल कर सकते हैं। इस प्रक्रिया से मनपा को प्रति वर्ष लगभग दो करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
शहर में सड़क किनारे या मनपा द्वारा निर्धारित स्थलों पर हाथगाड़ी या जमीन पर बैठकर व्यवसाय करने वालों से प्रतिदिन शुल्क वसूला जाता है। पहले यह कार्य ठेका पद्धति से स्वाति कंपनी को सौंपा गया था, लेकिन 31 दिसंबर को उसका ठेका रद्द कर दिया गया। इसके बाद से यह कार्य मनपा के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
मनपा का क्षेत्रफल 124 वर्ग किमी है, लेकिन बाजार वसूली के लिए केवल 6 कर्मचारी नियुक्त हैं, जिससे वसूली की राशि अत्यंत कम हो रही है। वर्तमान में बाजार वसूली शुल्क 10 से 15 रुपये है, जिसे बढ़ाने का निर्णय प्रशासन ने लिया है। इसके लिए एक समिति गठित की गई थी, जिसने शुल्क को दोगुना करने की सिफारिश की। हालांकि, दस महीने बीत जाने के बावजूद निविदा प्रक्रिया को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया था, जिससे मनपा को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
पूर्व में बाजार वसूली का ठेका 96 लाख रुपये में दिया गया था, जिससे मनपा को निश्चित रूप से सालाना 96 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता था। इस बार प्रशासन को तीन करोड़ रुपये तक की निविदा की अपेक्षा थी, लेकिन एक करोड़ रुपये से अधिक की निविदा प्रकाशित न होने के कारण यह संदेह बना हुआ था कि तीन करोड़ की निविदा प्राप्त होगी या नहीं।
ये भी पढ़ें :- Akola: सिर्फ 24 घंटे में खत्म हुई बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल, जानिए क्या बनी वजह!
प्रशासन के भीतर इस विषय पर एकमत न होने के कारण निर्णय में देरी हुई और निविदा प्रक्रिया अटक गई थी। अब निविदाएं प्रकाशित हो चुकी हैं, जिससे मनपा को बाजार वसूली से अधिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है और यह निर्णय शहर के वित्तीय प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।