
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अकोला: अकोला शहर में दो अलग अलग घटनाओं में बालिकाओं के साथ किए गए दुष्कर्म से शहर सिहर कर रह गया है। इन घटनाओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। अकोट फैल पुलिस थाने के अंतर्गत एक दस वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना प्रकाश में आई। इस प्रकरण में बालिका के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल न्यायालय के आदेश से पिता को दो दिनों के एमसीआर में भेजा गया है।
बालिका ने न्यायालय में बयान दिया है कि उसके पिता और मामा द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अकोट फैल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालिका के पिता को गिरफ्तार किया तथा अकोट फैल पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा के अनुसार मामला दर्ज किया है। आरोपी को दो दिनों के पीसीआर के बाद दो दिनों तक एमसीआर में रखने के आदेश न्यायालय ने दिए हैं। इस पूरी घटना की जांच अकोट फैल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय चव्हाण कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- वामन म्हात्रे को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, महिला पत्रकार अभद्र टिप्पणी मामले में मिली अग्रिम जमानत
वहीं दूसरा मामला अकोला के सिविल लाइन पुलिस थाने क्षेत्र का है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की घटना घटी है। जानकारी के अनुसार इस बालिका को चाकू का डर बताकर जबरदस्ती चौपहिया वाहन में बैठाकर और खदान पुलिस थाने के अंतर्गत घर ले जाकर इस बालिका के हाथ पैर बांध कर और मुंह में कपड़ा ठूसकर इस बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया है।
यह बालिका पिछले कुछ दिनों से अपने घर में गुमसुम बैठी हुई थी। तब इसके माता पिता ने इसे विश्वास में लेकर पूछा कि क्या बात है। तब बड़ी मुश्किल से बालिका ने माता-पिता को रोते हुए बताया कि आरोपी सौरभ मुरकुटे ने सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के एक मार्ग से चाकू का डर बताकर जबरदस्ती कार में बैठाया, इसके बाद खदान पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले उसके घर में ले जा कर, हाथ पैर बांधकर तथा मुंह में कपड़ा ठूसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद से यह बालिका काफी दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें:- बदलापुर यौन शोषण मामले में HC ने शिंदे सरकार से मांगा जबाव, निलंबित शिक्षा अधिकारी ने दायर की याचिका
इस तरह बालिका ने अपने माता-पिता को अपनी आप बीती बताई। बालिका इतनी घबराई हुई थी कि उसने ट्युशन जाना भी बंद कर दिया था। इस बारे में सिविल लाइन पुलिस थाने में आरोपी सौरभ मुरकुटे के खिलाफ न्याय संहिता की धारा 133, (2) आदि विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।






