अकोला में सड़क हादसा (डिजाइन फोटो)
Akola Accident News: महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक राजमार्ग पर खड़े लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। ये लोग अपनी कैब के खराब होने के बाद राजमार्ग पर खड़े थे।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 पर कुरनखेड़ गांव के पास हुई। जिले के बोरगांव मंजू कस्बे का एक दंपति अपना काम खत्म करने के बाद एक अन्य व्यक्ति के साथ कैब से घर जा रहा था लेकिन कैब राजमार्ग पर खराब हो गयी, जिससे उसमें सवार लोगों को उतरना पड़ा और उन्होंने कैब को ले जाने के लिए एक अन्य वाहन को बुलाया।
बोरगांव मंजू पुलिस थाने के प्रभारी अनिल गोपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जब वे लोग बाहर खड़े थे तो मुर्तिजापुर से अकोला की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि धीरज सिरसठ (35), उनकी पत्नी अश्विनी सिरसठ (30) और कैब चालक आरिफ खान (28) की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – रायगढ़ में गोगावले ने अजित को दी चोट, निकाय चुनाव से ठीक पहले तटकरे का ‘ट्रस्टेड’ आदमी बना बागी
उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अकोला जिला अस्पताल में इलाज उपचार हो रहा है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)