मालेगांव. मुंबई और नागपुर के बीच की दूरी कम समय में तय करने के लिए बनाए गए बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग (Samriddhi Highway Accident) पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. बुधवार की रात 8.30 बजे नागपुर कारीडोर चैनल नंबर 244 वरदरी बु. के पास घटित दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसी तरह नागपुर कारीडोर चैनल पर 243 केनवड के पास गुरुवार को सुबह 8.15 बजे हुए हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए.
जानकारी के अनुसार ब्रम्हपुरी जिला चंद्रपुर के रहने वाले विलास खरबडे अपनी पत्नी सुनंदा खरवडे, पूर्व विधायक अतुल देशकर और उनकी पत्नी तथा अन्य 7 कुल 11 लोग प्रवीण छत्री की टैवल्स एम. एच. 34 बी. जेड. 4087 से शेगांव, लोणार और मेहकर स्थित बालाजी के दर्शन करने के बाद 4 अक्टूबर को वापसी की यात्रा के लिए समृद्धि महामार्ग से ब्रम्हपुरी जा रहे थे. इसी बीच रात करीब 8.15 बजे नागपुर कारीडोर चैनल नंबर 224 वरदरी बुजुर्ग गांव के समीप ट्रैवल्स पंक्चर हो गया.
ड्राइवर प्रवीण छत्री ने अपना वाहन साइड में लगाकर गाड़ी की पार्किंग लाईट जला दी और सभी यात्रियों को गाड़ी से उतारकर टायर बदलने लगा. वह गाड़ी से स्टेपनी निकाल ही रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ट्रक नंबर एम. एच. 40 सी. एम. 0878 ने ट्रैवल्स को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में ट्रैवल्स के ड्राइवर प्रवीण छत्री (30) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर कंटेनर छोड़कर भाग निकला.
घटना की सूचना मिलते ही जउलका रेलवे के थानेदार प्रदीप कुमार राठोड़, सहायक पुलिस उप निरीक्षक निरंजन वानखेड़े, हेकां किशोर वानखेडे, सुनील कालदाते और महामार्ग सुरक्षा दस्ते के पुलिस उपनिरीक्षक मधुकर राठोड़, संतोष वाणी, सचिन जाधव, सतीश खड़से, सचिन गाड़गे, मनीष आडे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए, एंबुलेंस ड्राइवर ज्ञानेश्वर काले और डॉ. संजय गोले भी मौके पर पहुंचे. पुलिस दल ने पंचनामा करने के बाद प्रवीण छत्री की लाश को ग्रामीण अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु करवाया. इस मामले में विलास खरबडे ने शिकायत दर्ज की.
दूसरी घटना में क्रेन नंबर जीजे 02 डीई 5375 द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक नंबर सीजी 04 एमएच 3828 को टोइंग कर नागपुर की तरफ जा रहा था. सुबह 8.15 बजे नागपुर कारीडोर चैनल नंबर 243 केनवड के समीप अचानक क्रेन का टायर फटने से क्रेन ड्राइवर आवेश खान क्रेन पर अपना संतुलन खो बैठा और क्रेन पलट गई इस हादसे में क्रेन में सवार ड्राइवर आवेश खान (34) के साथ प्रदीप कुमार (28) और सना अंसारी (26) निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीण अस्पताल लाया गया.