
अजित पवार ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव की अधिकारिक घोषणा होने से पहले ही महायुति में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है। विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर हलचल मची हुई है। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है।
अजित पवार गुट विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को अपनी तरफ खींचने की तैयारी में लगा हुआ है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार खुद जनसम्मान यात्रा के माध्यम से महाराष्ट्र के सभी जिलों का दौरा कर रहे है। इस बीच उन्होंने अहम बयान देते हुए कहा कि चुनाव में एनसीपी को करीब 60 सीटें मिलेगी। युवा एनसीपी की बैठक में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन करते हुए अजित पवार ने कहा कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें:- ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन’ योजना के पात्र लाभार्थियों के खाते में आएंगे पैसे, CM एकनाथ शिंदे समेत दोनों DCM आज नागपुर में
अजित पवार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को गंभीरता से लें। हम लोकसभा का नरेटिव बदलना चाहते हैं। हमने शिवाजी शाहू फुले आंबेडकर की विचारधारा को नहीं छोड़ा है। हमें महागठबंधन के तौर पर चुनाव का सामना करना है। अजित पवार ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हमें आगामी चुनाव में रात दिन काम करना है। कोई भी बयान देने से पहले मुझसे और सुनील तटकरे से बात करें। हमसे पुछे बगैर कुछ न बोले। हम विधानसभा क्षेत्र में अजिंक्य घड़ी संवाद कार्यक्रम चलाना चाहते हैं। कुछ भी हो जाए नकारात्मक प्रचार करने की अनुमति न दें।
यह भी पढ़ें:-तानाजी सावंत ने लगाया झगड़ा, अजित पवार नाराज, NCP ने कहा- कैबिनेट से बर्खास्त करो
विपक्ष आरोप लगाया कि सामाजिक विभाग के पैसे निकाले, आदिवासी विभाग के पैसे निकाले गए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। हम बेरोजगारी कम करने के लिए काम कर रहे है।अजित पवार ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ता को जिला स्तर पर पुरस्कृत कर अच्छे पद पर पदोन्नती मिलेगा। सोशल मीडिया पर हमारा प्रचार-प्रसार भी कम है, इसे बढ़ाना चाहिए। सोशल मीडिया पर हर दिन एक लाख व्यूज पार करने वाले पुरस्कार और सम्मान मिलेगा।






