
महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल विभागों का हुआ बंटवारा
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाने और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन’ योजना शुरू की गई। इस योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभ वितरण के लिए आज यानी शनिवार (31 अगस्त) को रेशिमबाग मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शहर पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे समेत अन्य नेता और अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, लाडली बहन योजना के संबंध में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 50,000 से अधिक महिलाएं रेशिमबाग मैदान पहुंचेंगी। इसके तहत पुलिस ने भी कमर कस ली है। रेशिमबाग में भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया जाएगा। यातायात संबंधी समस्याओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक विभाग भी एक्शन में है। रेशिमबाग की ओर जाने वाले मार्ग बंद रखे जाएंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट के प्रमुख और राज्य के डीसीएम अजीत पवार शनिवार को नागपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 10 बजे दीक्षाभूमि का दौरा करेंगे। इसके बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के गढ़ काटोल के लिए रवाना होंगे। काटोल में सभा के बाद वे रेशिमबाग मैदान पहुंचेंगे।
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना’ के आवेदन की स्वीकृति के संबंध में नागपुर महानगरपालिका एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गई है। इस योजना का लाभ सिटी की प्रत्येक लाभार्थी महिला को मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए मनपा आयुक्त एवं प्रशासक अभिजीत चौधरी के नेतृत्व में एक अहम पहल की गई। नागपुर में महिलाओं की ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन’ योजना के लिए 4 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।
राज्य सरकार के आह्वान पर महिलाओं ने इस योजना का लाभ पाने के लिए महानगरपालिका के जोनल कार्यालय के साथ-साथ वार्ड स्तर पर भी बड़ी संख्या में आवेदन जमा किए हैं। आवेदन स्वीकार कर उसकी समुचित जांच करने के बाद इन आवेदनों को अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में वर्गीकृत कर दिया गया है। महानगरपालिका को प्राप्त 4,33,570 आवेदनों में से 4,18, 606 को जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मंजूरी भी मिल चुकी है। इसमें नारी शक्ति दूत एप पर 2,21,973 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 2,20,251 आवेदन स्वीकृत किये गये, जबकि मेरी लाडली बहन पोर्टल पर 2,11,597 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 1,98,355 आवेदन स्वीकृत किए गए।






