
hingnapur Accident:राहुरी तालुका (सोर्सः सोशल मीडिया)
Rahuri Road Accident: मंगलवार शाम राहुरी तालुका के उंब्रे इलाके में एक थ्री-व्हीलर रिक्शा और ट्रैवल मिनीबस के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनीबस में सवार 10 से 12 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मृतकों की पहचान दीपक जगन डावखर, आकाश मनोहर डावखर और दीप विजय जाधव के रूप में हुई है। तीनों इगतपुरी, जिला नासिक के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह हादसा शाम करीब 4.15 बजे उंब्रे क्षेत्र में तांबे पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, नासिक के कुछ युवक थ्री-व्हीलर रिक्शा (MH 15 AJ 1133) से शिंगणापुर दर्शन के लिए जा रहे थे। उसी समय, एक निजी ट्रैवल मिनीबस (MH 04 LK 7254) शिंगणापुर से राहुरी की ओर आ रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिनीबस चालक ने एक गन्ने की ट्रॉली-ट्रैक्टर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी सामने से आ रहे रिक्शा से उसकी आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मिनीबस सड़क किनारे जाकर पलट गई। इस हादसे में रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और एक अन्य को हल्की चोटें आईं।
मिनीबस में सवार 10 से 12 यात्रियों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए राहुरी और शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक संजय थेंगे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। देर रात तक सभी घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: नासिक में “रेयर फेअर-2026”, पुरानी मुद्राओं और डाक टिकटों की राष्ट्रीय प्रदर्शनी; प्रवेश रहेगा मुफ्त
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मिनीबस द्वारा ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि बस का टायर पंक्चर होने से वाहन अनियंत्रित हो गया। पुलिस द्वारा दुर्घटना का आधिकारिक मामला दर्ज किए जाने के बाद ही हादसे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
हादसे के बाद इलाके के स्थानीय युवक तुरंत मदद के लिए आगे आए। राहुरी से एम्बुलेंस चालक भागवत वराले, बालासाहेब वराले, प्रथमेश वराले, आकाश लहांगे, सचिन जाधव सहित अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर सड़क पर खून बिखरा हुआ था।






