मेरे बेटे को आर्थिक रूप से ठगा गया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Ahilyanagar News: कुछ दिन पहले संगमनेर के शिवसेना विधायक अमोल खताल पर हुए हमले में आरोपी बनाए गए प्रसाद गुंजाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खताल समर्थकों ने इसे राजनीतिक साज़िश बताकर विरोध प्रदर्शन भी किया। मगर अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। आरोपी की माँ अनिता गुंजाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने विधायक अमोल खताल पर आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
अनिता गुंजाल ने अपने पत्र में कहा, मैं प्रसाद गुंजाल की माँ हूँ। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसका समर्थन नहीं करती। लेकिन इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। यह मामला पूरी तरह से आर्थिक लेन-देन और धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। अमोल खताल ने मेरे बेटे को धोखा दिया। उन्होंने प्रसाद से हस्ताक्षर कराकर खाली चेकबुक ले ली थी। पिछले एक वर्ष से मेरा बेटा गहरे मानसिक तनाव में था। उस पर लगातार पुलिस और अन्य माध्यमों से दबाव बनाया गया और उसे ब्लैकमेल किया गया। कई बार उसने आत्महत्या का विचार भी किया।
अनिता गुंजाल ने आगे कहा, प्रसाद शेयर मार्केट में काम करता था। खताल की मध्यस्थी में कई निवेश हुए। अधिकांश लेन-देन नकद हुए और उनकी नोटरी भी कराई गई। ये सभी सौदे अमोल खताल के दफ्तर में ही हुए। सभी कागजात मेरे पास सुरक्षित हैं। 2024 में पुलिस स्टेशन में खताल, मेरे पति, मेरा बेटा और लेनदारों की उपस्थिति में बैठक भी हुई थी। यह सब पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने यह भी बताया कि बेटे ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी हिस्सेदारी की जमीन बेच दी थी और चेक से रकम लौटाई थी, लेकिन इसके बावजूद भी बकाया चेक जमा कराकर उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया।
ये भी पढ़े: मंगलवार शाम 4 बजे तक मुंबई की सड़कें खाली करें, बॉम्बे हाईकोर्ट सरकार को भी दिया अल्टीमेटम
अनिता गुंजाल ने कहा, मेरे बेटे को बार-बार धमकियाँ दी गईं, ब्लैकमेल किया गया और उस पर लगातार दबाव बनाया गया। उसने कई बार खताल से मिलकर समझौते की कोशिश की। लेकिन न्याय न मिलने पर उसने उद्विग्न होकर यह कदम उठाया। मैं उसके कृत्य का समर्थन नहीं करती, पर उसे इस स्थिति तक पहुँचाने वालों को कभी माफ नहीं करूँगी।
अनिता गुंजाल ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया कि इस घटना से उनका परिवार बदनाम हुआ है। रिश्तेदारों और समाज में उन्हें अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा,
आज मेरे परिवार की इज्जत दांव पर लगी है। हमें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। यदि हमारे परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार विधायक अमोल खताल, संदेश देशमुख और उनके सहयोगी होंगे। मैं चाहती हूँ कि पुलिस इस शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करे।