वाहनों में की तोड़फोड़ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Srirampur city: श्रीरामपुर शहर के भगत सिंह चौक स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास छह-सात लोगों के एक समूह ने तलवारें और कुल्हाड़ी लहराईं और नौ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने लोगों को गालियाँ दीं और चिल्लाते हुए कहा, “बाहर आओ। हम तुम सबको काट डालेंगे… यहाँ सिर्फ़ हमारा राज्य चलेगा।” उन्होंने दहशत फैलाने की कोशिश की। इस बीच, पुलिस ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले हुए चाकूबाज़ी से जुड़ी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। रामदास जाधव, संकेत संदीप पाटिल, समीर नजीर पठान, तौसीफ रशीदखान पठान, गणेश रामदास जाधव, सलमान इब्राहिम शेख, राजू सैय्यद समेत कई लोगों ने बताया कि उन्होंने यह घटना देखी है। इनमें मनोज रामदास जाधव ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे हमारी गली में गाली-गलौज की तेज आवाज आ रही थी।
मनोज जाधव ने बताया कि मैंने खिड़की से बाहर देखा तो छह-सात अनजान आदमी हाथों में तलवारें और दरांती लिए गालियाँ देते हुए कह रहे थे, “बाहर आओ और एक-एक को काट डालो, यहाँ हमारा राज चलेगा।” तभी इन लोगों ने दरांती से बाहर खड़ी हमारी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। मैं बाहर नहीं आया क्योंकि उनके हाथों में हथियार थे। उनके जाने के बाद, हम सब गली में बाहर आ गए।
गिरोह ने मनोज जाधव के दो वाहनों, संकेत संदीप पाटिल की कार, समीर नजीर पठान के ऑटो रिक्शा, तौसीफ रशीद खान पठान के वाहन, सलमान इब्राहिम शेख के ऑटो रिक्शा, राजू जाकिर सैयद के ऑटो रिक्शा और गणेश रामदास जाधव के ठेले सहित तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
ये भी पढ़े: Pune News: Purandar Airport को ग्रीन सिग्नल: 90% जमीन देने को तैयार किसान
पुलिस ने अनुमान लगाया है कि दो दिन पहले नगर पालिका के पास चाकूबाजी के आरोपी का घर घासगली के भगत सिंह चौक में है, जिससे इस तरह की दहशत फैलने की संभावना है। पुलिस नायक संभाजी शिवाजी खरात ने इस संबंध में श्रीरामपुर सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।