कॉन्सेप्ट इमेज
Unknown Miscreants Shot A Constable: मध्य प्रदेश के ग्वालियर बेखौफ बदमाशों द्वारा पुलिस वाले पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक पुलिस आरक्षक को गोली मारकर 30 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना नेशनल हाईवे नंबर 3 पर परिहार थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पर बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने आरक्षक से मोबाइल और 30 हजार रुपए छीन लिए और उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली आरक्षक के सीने में दाहिनी ओर लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा। आरक्षक को वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक ने अस्पताल पहुंचाया, जहां आरक्षक का इलाज जारी है।
दरअसल, आरक्षक प्रमोद त्यागी इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ हैं और वह अपने बीमार पिता को देखने के लिए अपने गृह नगर मुरैना जिले के जोरा गांव जा रहे थे। जब वह नेशनल हाईवे नंबर-3 पर पनिहार थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार चार बदमाशों ने पीछे से आकर पूरी वारदात को अंजाम दे डाला।
बदमाशों की गोली का शिकार हुए आरक्षक प्रमोद त्यागी सड़क पर पड़े रहे। इसी दौरान पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने जब घायल आरक्षक को देखा तो उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर सीधे अस्पताल ले गए। पूर्व विधायक ने इस दौरान पुलिस को भी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, आरक्षक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : नहीं जलेगा अब रावण! सोनम, मुस्कान…समेत दशहरे पर 11 कातिल महिलाओं का होगा दहन,बताया मॉडर्न शूर्पणखा
अज्ञात बदमाशों ने आरक्षक को जिस जगह गोली मारकर लूटा था, वहीं पास में एक पेट्रोल पंप भी था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना स्थल पेट्रोल पंप और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि अज्ञात बदमाशों का जल्द पता लगाया जा सके।
(एजेंसी इनपुट के साथ)